Explore

Search

November 2, 2024 11:04 am

परिषद की बोर्ड बैठक में कई समसामयिक मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए

1 Views

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा। शनिवार को गढ़वा नगर परिषद की मासिक बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कई समसामयिक मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने पिछले बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही इस बार के एजेंडा को बोर्ड में प्रस्तुत किया गया।

ज्यादातर मुद्दे चापानल, जल मीनार, पाइपलाइन जलापूर्ति, साफ-सफाई आदि से संबंधित रहे।

शहर के जो चापाकल खराब पड़े हैं उनको नगर परिषद की आंतरिक मद से ठीक कराने का निर्णय लिया गया। जिन वार्डों में चापानल सफल नहीं हो पा रहे हैं वहां पर वाटर टैंकर से पानी उपलब्ध कराने जल मीनारों को ठीक कराने के लिए संबंधित संवेदकों की जमानत राशि जब्त करके तथा शेष राशि परिषद आंतरिक स्रोतों से वाहन करते हुए दुरुस्त करवाने का निर्णय लिया गया।

बीती लोक अदालत आयोजन में जिन राजस्व मामलों में समझौते किए गए उन पर बोर्ड की घटनोत्तर स्वीकृति ली गई। कतिपय कर्मियों को नगर परिषद में दैनिक आधार पर सेवायोजित करने के निर्णय पर स्वीकृति दी गई।

बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पिंकी केसरी ने की । मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री जितेंद्र सिंहा, श्री संतोष केसरी, सांसद प्रतिनिधि श्री चंदन जायसवाल, वार्ड पार्षद गण श्रीमती गजाला सिद्दीकी, श्रीमती रेनू देवी, दिनेश गौड़, श्रीमती अंजू केसरी, श्री घनश्याम प्रसाद, श्री विनोद प्रसाद, श्रीमती स्नेहा देवी, श्रीमती सत्यवती देवी, श्रीमती चंदन देवी, श्रीमती रश्मि सिन्हा, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती ममता देवी श्रीमती मीरा देवी, श्री मनोज महतो, श्रीमती सविता देवी व पार्षद प्रतिनिधि गण तथा नगर परिषद के सभी कर्मचारी गण मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."