अनुप कुमार सिंह की रिपोर्ट
कांडी। श्रीनगर सोन नदी से पाइप लाइन द्वारा पलामू प्रमंडल के खेत तक पानी पहुंचने वाली परियोजना का कार्य काफी धीमी है।यह कार्य एल एन टी कम्पनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। वहीं इस योजना में स्थानीय मजदूरों काम नहीं दिया जा रहा है। वहीं शिकायत के आलोक पर मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे एवं भाजपा नेता बिनोद प्रसाद ने पहुंच कर कम्पनी के इंचार्ज से बात करना चाहा लेकिन कंपनी इंचार्ज किसी स्थानीय लोगों से बात करना नहीं चाहते ना ही लोकल मजदूरों को काम देना चाहते हैं।
उक्त बात की जानकारी रामलीला दुबे ने दी है। श्री दुबे ने कहा कि हमलोग झारखंड सरकार से मांग करते है की काम की गति तेज कराया जाए और स्थानिय मजदूरों को काम दिलाया जाए। साथ ही बताया कि कंपनी के द्वारा मजदूरों को मजदूरी कम देकर शोषण किया जा रहा है। यहां के मजदूर काम के तलाश में पलायन कर रहे हैं और यहां के मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है।
माननीय सांसद एवं विधायक जी से भी आग्रह है कि एल एन टी कम्पनी से स्थानीय मजदूरों को काम दिलवाया जाए नहीं तो बाध्य होकर यहां के किसान मजदूर के साथ आंदोलन करेंगे और कंपनी का काम नहीं होने देंगे।यह कंपनी केंद्र सरकार की इस योजना को समय पर पूरा करना नहीं चाहती है इससे किसानों के प्रति उदासीनता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."