Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

पहले ‘बसपन का प्यार’ फिर हुआ ‘दिलबर दिलबर’ और अब ‘कहीं प्यार न हो जाए’ आखिर ये बच्चे कर क्या रहे हैं? देखिए वीडियो ?

61 पाठकों ने अब तक पढा

अनमोल चतुर्वेदी की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के बच्चे लगातार सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। कभी अपने गाने की बदौलत तो कभी डांस के हुनर से धूम मचाए हुए हैं। अब दंतेवाड़ा जिले में 8 साल की स्कूली बच्ची की सिंगिंग प्रतिभा निकलकर सामने आई है। बॉलीवुड के दबंग स्टॉर सलमान खान व रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म कहीं प्यार न हो जाए का बच्ची ने टाइटल सॉन्ग गाया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वारयल हो रहा है। लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।   

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की मासूम बच्ची का मधुर गीत सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सुपरहिट फिल्म कहीं प्यार न हो जाए का टाइटल सॉन्ग बच्ची गा रही है। इस गीत को मशहूर बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी है। वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम मुरी मुरामी है। जिले के मड़से गांव स्थित शासकीय कन्या आश्रम में रहकर मुरी पहली कक्षा में पढ़ती है। स्कूल में हर शनिवार को बच्चों के बीच विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जाती है। मुरी ने इसी दौरान यह गीत गाया था, जिसे स्कूल के किसी शिक्षक ने रिकॉर्ड किया था, जो अब वारयल हो रहा है। 

सुकमा के सहदेव व पेंड्रा के विवेक भी हुए फेमस     

बता दें कि बस्तर के सुकमा जिले का सहदेव दरिदो का सबसे पहले वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने बसपन का प्यार गीत गाया था। सहदेव को बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ गाने का मौका मिला। सहदेव का एलबम खूब धूम मचा चुका है। लाखों लोगों ने उसके गाने को पसंद किया। सहदेव अब छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर बन रही फिल्म में काम कर रहे हैं। नवंबर-2021 में पेंड्रा विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डांस की प्रस्तुति देते विवेक चतुर्वेदी नाम के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। विवेक ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के गाने होश न खबर है… ये कैसा असर है… गीत पर डांस कर सुर्खियां बटोरी थी। इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आए थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़