Explore

Search

November 2, 2024 4:56 pm

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा

2 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां सरकार गरीब ग्रामीणों को आवास देने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते पात्रों को अपात्र दिखाकर व अपात्रों को पात्र दिखाकर मनमाने तरीके से आवास आवंटित किए जाते हैं व मनमाने तरीके से वसूली की जाती है जिसके कारण पात्र लाभार्थी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं l

ऐसा ही एक मामला सामने आया है कर्वी सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत दुगवाँ का l

सदर ब्लाक कर्वी के ग्राम पंचायत दुगवाँ में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिली है जहां पर अपात्र लाभार्थियों को पात्र दिखाकर मनमाने तरीके से आवास आवंटित किए गए हैं व मनमाने तरीके से आवास देने के नाम पर वसूली की गई है l

ग्राम पंचायत दुगवाँ में जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है वह प्रधानमंत्री आवास योजना की गाइड लाइन के विपरीत है जिन लोगों के पास पक्का मकान व मोटर साइकिल जैसी सुविधा है उन लोगों को पात्र दिखाकर आवास दिया गया है जिन अपात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है उनमें रामप्रसाद पुत्र रामकृपाल, पप्पू पुत्र भाऊ, रामबाबू पुत्र फलगो प्रसाद, धीरू पुत्र भइयालाल, गया प्रसाद पुत्र भोगा उर्फ़ जुगुल किशोर, बाबू सिंह पुत्र मुन्नू , गंगादीन पुत्र रामकिशोर व निराशा पत्नी सुरेन्द्र का प्रमुख है वहीं दूसरी ओर ग्राम रोजगार सेवक अजय कुमार ने दो काऊ शेड का धन आहरण कर अपनी जमीन पर निर्माण करवा लिया है व सुनील व सुरेन्द्र के नाम आई डी बनाकर सरकारी धन का बंदरबाट किया है जबकि मौके पर एक काऊ शेड ही बना है व दो डिसप्ले बोर्ड दिखाकर गुमराह करने का काम किया गया है जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है l

ग्राम पंचायत दुगवाँ में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली की शिकायत चर्चा आज की समाचार पत्र के प्रधान संपादक लवलेश पांडेय द्वारा मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई थी जिसमें जिलाधिकारी के आदेशानुार ग्राम पंचायत दुगवाँ में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली की जांच कराई गई थी जिसमें परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा को आवासों की जांच की गई थी जिसमें कई अपात्र लाभार्थियों को पात्र दिखाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र जारी करते हुए ग्राम पंचायत दुगवाँ में शासन की गाइड लाइन के विपरीत अपात्र लाभार्थियों को पात्र दिखाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने वाले लोगो से एक सप्ताह के अंदर धनराशि जमा करवाने के निर्देश दिए हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."