प्रशांत झा की रिपोर्ट
पटना। CM के गृह जिले नालंदा में एक पैक्स अध्य की शराब की बोतल के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो में करायपरसुराय प्रखण्ड के बेरथु पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह शराब की बोतल के साथ दिख रहे हैं। वायरल फोटो होली के दिन का बताया जा रहा है। वायरल दो फोटो अलग-अलग जगहों का है। एक फोटो में खाना खाने के दौरान उनके पास दो बोतल शराब रखा हुआ है जबकि दूसरे फोटो में वो किसी खेत में नजर आ रहे हैं। जहां पर शराब की बोतल के साथ सेल्फी ले रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद पैक्स अध्यक्ष का मोबाइल बंद बता रहा हैं।
एक ओर जहां राज्य सरकार और अधिकारी बिहार में शराब कारोबार रोकने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले से जो तस्वीर निकल कर आ रही है। वह शराब बंदी को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है। बता दें कि दो माहीने पहले बिहारशरीफ समेत सूबे के अन्य जिले में जहरीली शराब कांड में कई लोगों की जान चली गयी है। वहीं रविवार को भी सूबे में जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत हुई है।
ऐसे में नालंदा में शराब के साथ फोटो वायरल होना उत्पाद विभाग की सख्ती को धता बता रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है। थानाध्यक्ष नगेंद्र कुमार ने बताया कि फोटो की जांच की जा रही है । जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."