मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा । शहर के मंगल भवन स्थित एक मकान में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर रविवार को आत्महत्या कर लिया । मृतक पलामू जिले के हरिहरगंज गांव निवासी दीनानाथ प्रसाद का पुत्र प्रवीण कुमार जसवाल बताया गया है।
समाचार के अनुसार मृतक रांची में रहकर कोई काम करता था होली मनाने के लिए अपने पत्नी के पास गढ़वा आया था इसी दौरान पति पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चले गई । इस बात से आक्रोशित होकर मृतक ने वीडियो कॉलिंग कर अपने पत्नी को दिखा कर दुपट्टा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में मृतिका के बहन रुपा कुमारी, गरबा खाने में अपने भाई प्रवीन कुमार जायसवाल की हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि
18 मार्च को प्रवीन कुमार जायसवाल की पत्नी प्रिति देवी, गढ़वा थाना क्षेत्र के बघमनमा गांव निवासी विनोद साहू की पत्नी शांति देवी, पति साली खुशबु कुमारी शाला भोला कुमार ससुर बिनोद साव नवादा मोड़ निवासी प्रवेश जसवाल का पुत्र.रंजन जासवान ने मिलकर प्रवीन कुमार जायसवाल का गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद उसे हत्या को आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया हैं। प्राथमिक में कहा है कि प्रवीण जायसवाल आत्महत्या नहीं उसे हत्या किया गया है पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."