Explore

Search

November 2, 2024 4:56 pm

जायदाद ठगने के लिए करता था शादी और ठगी छुपाने के लिए कर देता था हत्या ; पढ़िए हैरान करने वाली घटना

3 Views

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

ग्वालियर । पकड़े गए राजेश उर्फ राजेश कमरिया उर्फ राजेंद्र मेहरा किसी नटवरलाल से कम नहीं है। प्रॉपर्टी के लिए औरतों को जाल में फंसाकर बेरहमी से हत्या तक करने से बाज नहीं आता था। हैरत की बात यह है कि यह नटवरलाल 9 साल तक पुलिस की नाक के नीचे शहर में भेष व नाम बदलकर रहता रहा और भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाता रहा। अभी तक चार लोगों की हत्या कर लाखों रुपए की ठगी करता रहा है।

यदि उसकी शिकायत लेकर उसकी नई पत्नी पुलिस तक नहीं पहुंचती तो नटवरलाल उसकी भी हत्या कर चुका होता, जबकि पुलिस शहर में किराएदारों की जानकारी जुटाती रही। अभी तक वह 4 से 5 करोड़ की ठगी लोगों को अपने जाल में फंसाकर कर चुका है। इधर UP औ MP पुलिस उस पर इनाम ही बढा़ती रही, लेकिन शिवपुरी में पदस्थ एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस इस नटवरलाल को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा कर सकी है।

पति की मारपीट से परेशान एक महिला ने झांसी रोड थाना पहुंचकर शिकायत की। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पड़ताल में पुलिस को पता चला कि मारपीट की शिकायत करने आरोपी की दूसरी पत्नी है।

अनामिका ने अपनी शिकायत के साथ राजेंद्र की आपराधिक संलिप्तता के संबंध में कुछ फोटो और दस्तावेज भी पुलिस को दिए थे। उनके आधार पर पड़ताल के बाद ही पुलिस को पता चला कि शादी करने से पहले राजेंद्र, मऊरानीपुर झांसी में अपनी पहली पत्नी गीता गहलोत, उसके बेटे और भतीजे की 9 साल पहले हत्या कर चुका है। इस तिहरे हत्याकांड के बाद फरार हो जाने से पुलिस ने उस पर 7 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

एसएसपी अमित सांघी के मुताबिक आरोपी ने अपनी पहली पत्नी गीता की हत्या करने से पहले उसके पहले पति मनोज गहलोत निवासी बालाबाई का बाजार ग्वालियर की भी हत्या गीता की मदद से की थी। राजेंद्र और गीता ने मिलकर मनोज को बीयर में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी थीं। जब वह बेहोश हो गया तो उसे उठाकर बेतवा नदीं में फेंक दिया।

इसके बाद 2013 में राजेंद्र ने गीता, उसके बेटे और भतीजे की भी हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ बिलौआ थाने में मारपीट और ठगी के मामले भी दर्ज हैं। इन मामलों में वह 10-11 साल से फरार चल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

अभी तक कर चुका है 4 से 5 करोड़ की धोखाधड़ी

ग्वालियर का नटवर लाल यूपी के झांसी जनपद में मऊरानीपुर में गीता की मदद से उसके पति मनोज की हत्या की। फिर पति के पैसों से उसे 16.50 लाख रुपए में एक घर दिला दिया। बाद में गीता और उसके बेटे फिर एक भतीजे की हत्या कर पूरा माल हड़प गया। उससे पहले ग्वालियर के एक व्यापारी की जमीन का एग्रीमेंट कर बिलाैआ में उसकी जमीन को ठिकाने लगा दिया। उस मामले में 38 लाख रुपए उसने उठाए। इसके बाद राजेश ने अनामिका को अपने जाल में फंसाया।

राजेश व दूसरी पत्नी अनामिका से एक बेटा है। अनामिका ने बताया कि वह जिन अंकल कुलदीप मेहरा के साथ रहती है उन्हें राजेश ने पिता बता कर मिलाया था। अंकल की बेटी कनाडा में रहती है और राजेश ने उनकी 5 करोड़ की संपत्ति बिकवा दी है।

ग्वालियर पुलिस को आशंका है कि इस आरोपी से और भी मामले खुल सकते हैं। इसलिए ग्वालियर क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है। कई ठगी के मामले अभी तक वह कबूल कर चुका है। बस उसके द्वारा दी जा रही जानकारी को वेरिफाई किया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."