सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
गोरखपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ आज जिले के दौरे पर आ रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बंपर जीत मिलने के बाद वो पहली बार गोरखपुर आ रहे हैं। जिसको देखते हुए पूरे शहर को सजा दिया गया है। इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है।
फूलों से ही रंगोली बनाई जा रही है, तो सभी मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है। योगी आज दोपहर बाद एमपी पॉलिटेक्निक के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद वे यहां से सीधे अपने निवास स्थान गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर में उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। इसके लिए तोरण द्वार बनाये गये हैं और मंदिर को सजाया भी गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्वागत के लिए गोरखनाथ मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।
इसके बाद योगी आदित्यनाथ हर साल की भांति होलिका दहन से पूर्व पांडेय हाता बाजार से निकलने वाले होलिका दहन जुलूस में शामिल होंगे। इसके बाद वे हिंदू युवा वाहिनी के गुलरिहा में निकाले जाने वाली शोभायात्रा को भी संबोधित कर कसते हैं।
मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे और शुक्रवार को पूरा समय मंदिर में ही बिताएंगे। शनिवार को गोरखनाथ मंदिर के मेला परिसर में होलिका दहन की राख को उड़ाकर योगी जहां होली की परंपरा की शुरुआत करेंगे।
घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में वो शामिल होंगे और उसका नेतृत्व करेंगे। शाम 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में शनिवार के दिन वो होली उत्सव में शामिल होंगे। जिसके बाद मिठाई बांटी जाएगी और बधाइयों का तांता लगेगा।
इसी कड़ी में परम्परागत रूप से हर साल गोरखनाथ मंदिर में होली के अवसर पर फगुआ गायन कार्यक्रम आयोजित होता है। जिसमें गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहते हैं।
इस साल भी हर्षोउल्लास के साथ फगुआ गायन का कार्यक्रम 19 मार्च को 4 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें लोकगायक राकेश श्रीवास्तव (सदस्य, संगीत नाटक एकेडमी, उत्तर प्रदेश) अपनी टीम के साथ फगुआ गाएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."