Explore

Search

November 5, 2024 4:08 pm

मैंने क्या बिगाड़ा ; जन्म लेते ही किसी पत्थर दिल ने नवजात को जिंदा जमीन में गाड़ दिया

7 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बस्‍ती । बुधवार को एक नवजात को जिंदा दफनाने की कोशिश की गई। एक महिला की मदद से बच्चे को बचा लिया गया। महिला ने उसके रोने की आवाज सुनी थी। पास जाकर देखा तो आधा शरीर जमीन के नीचे था और सिर्फ सिर बाहर निकला था। तुरंत महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने नवजात को जमीन से निकलवाकर अस्पताल के चिल्‍ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।

डॉक्‍टर और स्‍टाफ के प्रयास से बची बच्चे की जान

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्‍चे को सुरक्षित बाहर निकाला फिर उसे लेकर जिला अस्‍पताल के चिल्‍ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया। जिला अस्‍पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सरफराज और अस्‍पताल स्‍टाफ नवजात की देखभाल में जुट गया। डॉक्‍टर और स्‍टाफ के अथक प्रयास से नवजात की जान सुरक्षित बच गई।

डॉ. सरफराज ने बताया कि बच्चा तुरंत का पैदा हुआ लग रहा था। उसका गर्भनाल तक नहीं काटा गया था। चाइल्ड लाइन के माध्यम से बच्चे को जिला महिला अस्पताल भेजकर इलाज शुरू करवा दिया गया है। जहां उसे एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."