Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पोते की पढ़ाई के लिए ससुर ने बहू से शारीरिक संबध बनाने की डिमांड की

38 पाठकों ने अब तक पढा

हरजिंदर सिंह की रिपोर्ट

अजमेर। पोते की पढ़ाई के लिए मदद की ऐवज में तलाकशुदा पुत्रवधु से ससुर ने अश्लील बातें की। शारीरिक संबध बनाने की बात कर डाली। महिला ने जब देवर से शिकायत की तो उसे ही खरी-खोटी सुना दी। महिला के पास बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है। मामला अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र का है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगरा निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका विवाह 4 मई 2003 को हुआ। दो संतान हुई, लेकिन विवादों के चलते दस साल बाद ही तलाक हो गया। दोनों बच्चों के कारण सास ससुर से सम्पर्क बना रहा। उसका व बच्चों का भरण पोषण भी पीहर में उसका भाई निर्मल करता था। किन्तु कोरोना काल में उसकी भी मृत्यु हो गई। बड़े बच्चे की पढ़ाई के लिए जहां तक हो सका, खर्चा उठाने की कोशिश की। इस दौरान उसकी सास ने पोतों के लिए खर्च करने का विश्वास मुझे दिलाया। लेकिन कुछ समय बाद ही सास का भी देहांत हो गया।

रिपोर्ट में बताया कि बड़े बच्चे की आई. टी. आई. फीस जमा कराने के लिए पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए उसने ससुर से सम्पर्क किया। पहले तो उन्होंने मुझे फीस देने के लिए हामी भर दी। 17 फरवरी को उससे फोन कर अश्लील बातें करने लगे। ससुर की बातों को सुन उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बुजुर्ग ससुर ने अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने बात की। ससुर ने फोन पर अश्लील व गन्दी बातें कर उसके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई।

शिकायत की तो उसे ही सुनाई खरी-खोटी

जब इसकी शिकायत ससुर के घरवालों से की, तो ससुर के छोटे बेटे यानि देवर ने बात करने के लिए जयपुर बुलाया। वहां देवर ने उसकी समस्या का समाधान ना करते हुए उलटा उसे ही खरी खोटी सुनाई। इसके बाद वह अजमेर लौट आई। ससुर की अश्लील बातों के कारण वह घोर मानसिक सदमे से गुजर रही हैं व रिश्तेदार व घर परिवार वालों से निराश हो चुकी है। ससुर द्वारा की गई बातों की रिकॉर्डिंग में वार्तालाप के अंश भी पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़