विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
नानपारा, बहराइच । रविवार से दो दिवसीय सतरंगी फागुन मेला एवं निशान उत्सव बड़े धूम-धाम और हर्षोंल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरा नगर निशान के झण्डो से भरा था । जगह जगह लोगो ने बाहर से आये लोगो का स्वागत हुआ।
रूपईडीहा, मटेरा, मिहींपुरवा, सिसवारा, नवाबगंज शिवपुर, शिवाला बाग, भवनियापुर रामगढ़ी, बरदहा, बाबागंज , रुपईडीहा से सैकड़ों भक्तो ने पैदल चलकर नानपारा श्याम मंदिर में निशान चढ़ाया।
श्री रामकृष्ण नगर नानपारा नई बस्ती से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बजरंगी कार्यकर्ता मातृशक्ति , दुर्गा वाहिनी की बहने बाजे गाजे के साथ एक दूसरे को अबीर लगाते हुए नाचते गाते भक्तो ने भव्य निशान यात्रा निकाली गयी। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक दीपांशु श्रीवास्तव बजरंग दल के अभिषेक पाठक सौरभ श्रीवास्तव सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।
निशान यात्रा मुख्य मार्ग से होकर श्याम प्रभु मन्दिर पर निशान चढ़ाने के बाद समाप्त हुई। मन्दिर सहित कई स्थानों पर सार्वजानिक भण्डारे का भी आयोजन किया गया। रात को जागरण एवं सोमवार को विशेष पूजा अर्चना के उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."