Explore

Search

November 2, 2024 3:08 pm

होली मिलन समारोह का अयोजन किया गया

1 Views

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

कांडी : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतिला गांव में रविवार की रात्रि संतोष गुप्ता के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का अयोजन किया गया।

उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कांडी उतरी क्षेत्र से जिला पार्षद प्रत्याशी सुषमा कुमारी के पति सह युवा समाजसेवी दिनेश कुमार व हरिद्वार पांडेय, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, रामप्रित साहू , गोपाल विश्वकर्मा सहित गणमान्य लोगों को सर्वप्रथम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात ग्रामीणों ने सभी अतिथियों को बारी बारी से गालों में गुलाल लगाकर खुशियां जाहिर किया।

होली मिलन समारोह में ग्रामवासियों सहित आस पास के लोगों ने भी जम कर नृत्य संगीत का लुफ़्त उठाया।

मौके पर समाजसेवी दिनेश कुमार कुमार ने उपस्थित लोगों के बिच संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है। इस त्यौहार को हमलोगों को सभी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे के साथ एकजुट होकर मनाना चाहिए। यह त्योहार हमें आपस में प्रेम रखने और घुल मिलकर रहने का संदेश देता है।

उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को होली त्यौहार पर सुख-समृद्धि की शुभकामना दी। साथ ही लोगों को सद्भावना भाईचारा के साथ त्यौहार को मनाने का आग्रह किया।

होली मिलन समारोह में राकेश पाठक, बैजनाथ पाठक, कमलेश पाठक, ईसहाक अंसारी, अजाज आलम, उमेश यादव, मनीष कुमार, विकाश यादव, अरूण कुमार, राज पांडेय सहित काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."