Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सर्वोच्च अंक प्राप्ति, लेखन एवं विजन आदि का अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चों के खिले चेहरे

14 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। जनपद के सलेमपुर नगर स्थित जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एवं अन्य कई क्षेत्रों के मेधावी सभी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक कक्षा से तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

12 मार्च को आयोजित परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में प्राइमरी विंग में नर्सरी से उज्जवल वत्स, अंशिका यादव, आर्यन यादव, एलकेजी से तेजस,अनुराग, आर्या, यूकेजी से हर्षित, रचित, मयूर, पहली से अनिका, दृष्या, अंश, दूसरी से अष्टमी, गरिमा, विराट, तीसरी से गौरव, अध्ययन राणा, समीक्षा, चौथी अ से अंकित आभा, दिव्यांश, चौथी ब से सौम्या, वैष्णवी, रोशनी,और पांचवीं से कृश, अंशिका और आदित्य को तथा सर्वश्रेष्ठ हिन्दी एवं अंग्रेजी लेखन के लिए क्रमशः पहली से काव्या, अनिका, दूसरी से गरिमा, अन्नू,तीसरी से सुधांशु, आदर्श, चौथी से आभा, सौम्या, नैन्सी, निशा, और पांचवीं से अनन्या तथा अक्षरा को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रकाश मिश्र, प्रधानाचार्या डाॅ. संभावना मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया।

प्राइमरी विंग से अष्टमी मिश्रा को स्टूडेंट् आप द ईयर तथा उज्जवल वत्स के माता-पिता को बेस्ट पैरेंट्स का अवार्ड दिया गया।

 

इसी क्रम में 13 मार्च को आयोजित सीनियर परीक्षाफल घोषणा कार्यक्रम में छठवीं अ से स्वरित, श्रेया, सिद्धी, ब से यशस्वी, संदेश, गुड़िया, सातवीं अ से पार्थ, निखिल, अस्मिता, ब से सुधांशु, मंदीप, सूरज, आठवीं अ से दिव्या, आंचल, कनक, ब से श्रेयांश, कुशल, निधि, नौवीं अ से आर्यन, शिवम्, अमन, से दीक्षा, अनामिका सिंह, अनामिका कुशवाहा, ग्यारहवीं अ से प्रियांशी, आदर्श, अर्चना, ब से दर्शिका, तहरीन, अंशुमान स से अमन, प्रगति, आदित्य और से ज्योति, उत्कर्ष और रवि को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रबंधक श्री मिश्र, चकरवां के पूर्व अध्यापक चंद्र भूषण पांडेय एवं विश्वंभर नाथ तिवारी द्वारा दिया गया। सुंदर लेखन के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी में क्रमशः छठवीं अ से प्रज्ञा, आयुष, ब से संदेश, यशस्वी, सातवीं अ से दृष्टि, प्रिंस, आठवीं अ से आकांक्षा, दिव्या, ब से गरिमा, नौवीं अ से आर्यन, हर्ष, स से खुशी, गरिमा, ग्यारहवीं अ से अनुपमा, आकाश, ब से संगीता, अलभ्या, स से जिया, आरज़ू, और द से अमृता एवं नितीशा को पुरस्कृत किया गया। सीनियर विंग से दिव्या यादव को स्टूडेंट् आप द ईयर तथा निर्भय एवं श्रेया के माता पिता को बेस्ट पैरेंट्स का अवार्ड दिया गया।

विद्यालय में बच्चों को अनेकों प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु तैयारी के उद्देश्य से विजन टेस्ट का आयोजन किया जाता है, जिसके प्रत्येक टापर्स को भी प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे मेडल पाकर खिलते नजर आए। दोनों दिन कार्यक्रम के बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोगों ने आनंद लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय का आडिटोरियम बड़ा ही मनोरंजक रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़