Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

हैवानियत की हदें हुई पार, गुमशुदा मासूम की टुकड़ों में मिली लाश

38 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- जिले में हो रही लगातार हत्याओं से दहशत का माहौल बना हुआ है जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जिले के मऊ थाना क्षेत्र में लगातार घटनाओं में हो रही वृद्धि से खासा परेशान थे वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सीतापुर में एक आठ वर्षीय गुमशुदा मासूम बच्चे की टुकड़ों में लाश मिलने से एक बार फिर सनसनी फ़ैल गई है ।

दिनांक 12 मार्च 2022 को सीतापुर चौकी अंतर्गत राघवपुरी अनुसूचित जाति मोहल्ला में 8 वर्षीय अबोध बालक कन्हैया पुत्र राम प्रयाग की मुहल्ले के ही भुल्लू स्व. रामावतार के घर में लास मिलने से चित्रकूट जनपद में सनसनी फ़ैल गई, बालक 8 मार्च 2022 को लापता हुआ था परिजनों ने जगह-जगह ढूंढते रहे एवं प्रशासन को तहरीर के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन पुलिस नाकाम रही।

आज मोहल्ले के लोगों के द्वारा परिजनों को जानकारी दी गई कि भुल्लू के घर में बदबू आ रही है तो तुरंत परिजनों ने पुलिस को अवगत कराएं साथ ही पुलिस तुरंत आकर परिजनों के साथ उसके घर पहुंच कर छानबीन की तो एक डिब्बे में बालक की भरी हुई लाश कटी फटी मिली जिससे न्याय के लिए परिजनों के साथ हजारों की तादाद में सीतापुर चौराहा में लोग जाम लगा दिए। यह जाम लगभग 2 घंटे तक मशक्कत के साथ चला।

पुलिस अधीक्षक महोदय चित्रकूट जनपद की तमाम थानों से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम छोड़वाने की कोशिश की। लेकिन परिजनों ने न्याय के लिए अपराधी को फांसी की मांग की। प्रशासन पीड़ित परिवार की पूरी मांगे मानने के लिए तैयार हुआ तभी जाम छूटा। लेकिन आक्रोशित लोग इलाहाबाद रोड कपसेठी में आकर पुनः जाम लगा दिया पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लाठियां भी चार्ज करनी पड़ी प्रशासन को इसके बाद लाश को लेकर पीएम हाउस प्रशासन पहुंच गई।

सरदार सेना की बुंदेलखंड प्रभारी जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती अपनी टीम के साथ शुरू से अंत तक मजबूती के साथ पूरे परिवार के साथ मौजूद रही, साथ ही 12:00 बजे पुलिस की मौजूदगी में हत्याकांड की तहरीर भी एवं कठोर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की और चेतावनी भी दिया की कार्रवाई करने में लापरवाही की गई तो आंदोलन किया जाएगा ।

इस मौके पर मोहित भाई पटेल मंडल प्रभारी सरदार सेना चित्रकूट धाम, संजय सिंह पटेल यूथ जिलाध्यक्ष चित्रकूट, धर्मेंद्र कुमार भास्कर जी मण्डल प्रभारी आभास महासंघ आदि लोग मौजूद रहे l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़