Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक रिश्वत लेते पकड़ा गया

42 पाठकों ने अब तक पढा

राज्य ब्यूरो

पलामू : एंटी करप्शन ब्यूरो पलामू की टीम ने मंगलवार को पंडवा थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना लाल जामुदा को 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

एएसआई केस डायरी न्यायालय में समय से भेजने के एवज में 15 हजार घूस की मांग की थी। तत्काल कम से कम 5 हजार देने के बाद ही केस डायरी भेजने को तैयार था. एएसआई को गिरफ्तार करने के बाद मेदिनीनगर कार्यालय लाया गया, मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

विदित हो कि वर्ष 2022 में पलामू एसीबी का यह दूसरा टैªप केस है। एसीबी के पलामू एसपी ने बताया कि पंडवा थाना क्षेत्र के लामीपतरा-झरी गांव के वादी मुन्ना प्रसाद (उम्र-29 वर्ष), पिता-कपिल देव प्रसाद ने आवेदन देकर बताया था कि दिनांक 01.02.2022 को इनके छोटे भाई पप्पू प्रसाद गुप्ता एवं इन्हे कोयला चोरी का आरोप लगा कर पंडवा थाना में कांड सं. 08/22 दिनांक 02.02.22 दर्ज किया गया था और इनके छोटे भाई को जेल भेज दिया गया था। इस कांड में इन्हे भी आरोपी बनाया था। दोनों भाई जमानत के लिए न्यायालय पलामू में बेल फाइल किये हैं।

जब वादी पंडवा थाना के स.अ.नि. मुन्ना लाल जामुदा से मिला और बताया कि न्यायालय, पलामू में अग्रिम जमानत के लिए फाइल किया हूँ, यदि आप समय पर मेरा केस डायरी भेज देते तो अग्रिम जमानत करा लेता और कोर्ट से डायरी की भी मांग की गई है। इतना बोलने के बाद एएसआई द्वारा 15 हजार रूपये की मांग की गई और बोला कि कम से कम तत्काल 5 हजार रूपया की व्यवस्था करके आओ, नहीं तो डायरी कोर्ट में नहीं भेजेंगे और उसे भी पकड़ कर जेल भेज देंगे। विनती आग्रह के बाद भी वादी की बात नहीं माने, वादी घूस देना नहीं चाहता था।

परेशान होकर वादी ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी. आवेदन के तथ्यों के संबंध में सत्यापन किया गया तो यह सही पाया गया। धावादल बनाकर कार्रवाई के लिए पंडवा थाना भेजा गया और जैसे ही वादी से एएसआई ने घूस के 5 हजार रूपये लिए, उसे रंगेहाथ गिरफ्तार लिया। – अनुप कुमार सिंह की रिपोर्ट

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़