Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पतंजलि संस्थान द्वारा राधा कृष्ण मंदिर परिसर में की गई योग कक्षा की शुरुआत

43 पाठकों ने अब तक पढा

विनोदानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

मझिआंव: स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पतंजलि योग संस्थान के राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी एवं जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर योग कक्षा की शुरुआत की गई. इसके पश्चात पतंजलि राज्य प्रभारी एवं जिला प्रभारी के द्वारा “ओम”उच्चारण के साथ कपालभाति, अनुलोम – विलोम एवं भ्रामरी सहित कई तरह का योगाभ्यास कराया गया. इस दौरान पतंजलि योग शिक्षक जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी ने कहा कि योग के आश्चर्यजनक फायदे हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्वस्तर पर भी योग की ख्याति है. और स्वास्थ रहने,शरीर को सुंदर और तंदुरुस्त बनाने साथ ही मन को शांत एवं शरीर में रक्त संचार को ठीक करने के लिए योग को अपना रहे हैं.

पतंजलि योग के राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी ने कहा कि योग करने से उच्च रक्तचाप सामान्य तथा तनाव कम होता है,मोटापा एवं कोलेस्ट्रोल जैसी घातक समस्या से भी निजात मिलती है. योग के इन विस्तृत सकारात्मक प्रभाव के कारण ही योग व्यायाम का स्वरूप बन चुका है नियमित योग करने से वजन कम होने के साथ ही शरीर सुंदर व तंदुरुस्त बनता है.इसलिए प्रत्येक मनुष्य को नियमित योग करना चाहिए.वही पतंजलि योग मझिआंव इकाई के प्रखंड प्रभारी अनिल कुमार पाठक ने बताया कि मंदिर परिसर में पूर्व से ही पतंजलि योग की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होती थी.पर वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण योग कक्षा बंद हो गई थी.और पुनः इसको शुरू किया गया है.साथ ही उन्होंने तमाम साधकों से अपील करते हुए कहा कि राधा कृष्ण मंदिर परिसर में नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे 6:30 तक योग कक्षा की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए नियमित रूप से पहुंचकर योग करें और निरोग रहे.

इस दौरान पतंजलि योग युवा जिला प्रभारी वीरेंद्र कुमार पांडे, अखिलेश तिवारी,वीरेंद्र प्रसाद सौंडीक, आनंद कुमार जयसवाल, धान देवराम एवम उपेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़