Explore

Search
Close this search box.

Search

14 March 2025 8:33 pm

तेज रफ्तार कार डीसीएम से टकराई ; चार की मौत दो गंभीर रूप से घायल

67 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर। बिधनू में कनौडिया पेट्रोल पम्प के पास सोमवार देर रात भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे हैं। हादसा कार और डीसीएम के बीच  आमने-सामने भिड़ंत से हुआ। टक्कर से कार के परखचे उड़ गए जबकि अनियंत्रित डीसीएम खड्ड में पलट गई। बिधनू पुलिस ने एम्बुलेंस और निजी वाहनों से शवों को हैलट मार्च्युरी भेजा है।

पुलिस ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे घाटमपुर की ओर जा रही कार मटियारा गांव के निकट कुम्हड़ा लदी तेज रफ्तार डीसीएम से भिड़ गई। इसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। खड्ड में पलटी डीसीएम के चालक व खलासी भाग निकले। पुलिस ने चारों घायलों को कार की बॉडी कटवाकर निकलवाया और अस्पताल भेजा। हैलट में दो अन्य को भी डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एसओ बिधनू ने बताया कि एक मृतक की शिनाख्त नितिन निवासी उदईपुर, शिवराज के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचीं नितिन की बहनों ने उसके अलावा एक और युवक संदीप की पहचान की है।

बहनों के मुताबिक नितिन एक शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। वहीं, तीसरे मृतक की पहचान बिधनू निवासी अवनीश पाल (18) के रूप में हुई। वह कक्षा 9 का छात्र था। इसके साथ ही एक घायल की पहचान नितिन चौरसिया के रूप में की गई है। उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। बाकी मृतक और घायल भी शिवराजपुर के ही बताए जा रहे हैं।

एसओ के मुताबिक कार पर दिल्ली का नम्बर है। कार किसकी है, इसकी जानकारी नम्बर के जरिए जुटाकर कार मालिक को भी सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."