संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरिया में तैनात सचिव अम्बरीष त्रिपाठी की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर हैंड पंप मरम्मती करण व हैंड पंप री बोर के नाम पर जमकर धांधली करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है वहीं दूसरी ओर स्ट्रीट लाइट के नाम पर खूब पैसा निकालने का काम किया गया है।
ग्राम पंचायत बरिया में गौरी शंकर के घर के पास नया हैंड पंप लगाया गया है लेकिन इस हैंड पंप का भुगतान री बोर के नाम पर फर्जी तरीके से किया गया है। वहीं बबुली गुर्दमान के घर के पास नया हैंड पंप लगाया गया है व इस हैंड पंप का भुगतान भी री बोर के नाम पर किया गया है वहीं पंचायत भवन में हैंड पंप री बोर, छोटा के घर के पास हैंड पंप री बोर के नाम पर पैसा निकालने का काम किया गया है लेकिन यह हैंड पंप अभी तक सही तरीके से पानी नहीं दे रहे हैं। वहीं हरिजन बस्ती में चालू हैंड पंप को खराब दिखाकर री बोर कराया गया व सरकारी धन का बंदरबाट किया गया वहीं सामुदायिक शौचालय निर्माण का भुगतान मनमाने तरीके से कर लिया गया लेकिन आज तक मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है l
ग्राम विकास अधिकारी अम्बरीष त्रिपाठी की मनमानी यही नहीं रुकी वह मनरेगा योजना से कराए जा रहे कार्यों में भी जमकर फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट कर रहा है
सचिव अम्बरीष त्रिपाठी की तैनाती जिन जिन ग्राम पंचायत में है वहां पर जमकर फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट कर रहा है l
इससे पहले वर्ष 2009 में सचिव अम्बरीष त्रिपाठी द्वारा कर्वी विकास खंड के ग्राम पंचायत अकबरपुर में जमकर फर्जीवाड़ा करते हुए लगभग 02,56,380
( दो लाख छप्पन हजार तीन सौ अस्सी रूपए )का भुगतान मनमाने तरीके से कर गबन कर लिया गया था जिसमें तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी कर्वी राजाराम कुरील द्वारा मुक़दमा दर्ज करवाया गया था जिसमें अम्बरीष त्रिपाठी के ऊपर मु.अ.सं.4040/2009/दिनांक 25/09/2009 को आई पी सी की धारा 409,419,420,467,468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था लेकिन कर्वी विकास खंड में भ्रष्टाचार की पटकथा लिखने वाले सचिव अम्बरीष त्रिपाठी के भ्रष्टाचारी कारनामें रामनगर विकास खण्ड में भी कम नहीं हुए हैं जहां पर सचिव अम्बरीष त्रिपाठी अपनी मनमानी करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट कर रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस भ्रष्ट सचिव के ऊपर कार्यवाही करने से कतराते हैं जिसके कारण यह अपनी मनमानी करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट कर रहा है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."