Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में विभाग योजना बैठक संपन्न

53 पाठकों ने अब तक पढा

विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

नानपारा बहराइच।  माधव रेती बहराइच स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में विभाग योजना बैठक संपन्न हुई।

उक्त बैठक के मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री श्री राजेश सिंह थे, बैठक के दौरान आगामी राम उत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके अतिरिक्त बजरंग दल वर्ग, दुर्गा वाहिनी वर्ग, परिषद शिक्षा वर्ग जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा हिंदू स्वजनों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंडों से संख्या वृत भी लिया गया।

बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग जो आगामी महीनों में बहराइच में होगा एवं उक्त प्रशिक्षण में प्रांत के अन्य जिलों से युवा, बजरंग दल का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बहराइच में आयोजित होने वाले उपरोक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से कैसे संपन्न कराया जाए इस पर भी विशेष मंथन हुआ।

बैठक के दौरान संत समागम मतदाता जागरूकता अभियान में समस्त प्रखंडों से समर्पित होकर हिंदू मतदाताओं को जागृत करने वाले पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। इसके अतिरिक्त अलग-अलग प्रखंडों में नवीन दायित्व की घोषणा भी की गई।

उक्त विभाग योजना बैठक में भारी संख्या में प्रखंडों से आए हुए देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने बैठक को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़