संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत जयनगरा गांव में डाक्टर एसपी सिंह के घर के पास सड़क पर बह रही बजबजाती नाली की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने कहा की आजादी से आज तक इसी बजबजाती नाली के पानी को पार कर आते-जाते हैं।
मुख्य सड़क स्थित मंदिर से लेकर बस्ती होते हुए डाक्टर एसपी सिंह के घर तक करीब सैकड़ों घर का पानी इस नाली में गिरता है, लेकिन यहां के ग्रामीणों ने कई बार मुखिया से लेकर संसद, विधायक व उपायुक्त से आग्रह किया। आज तक उक्त नाली का निर्माण नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने कहा कि विभिन्न योजनाओं में करोड़ो रूपये का खर्च किया जा रहा है। लेकिन अभी तक छोटा सा कार्य जो अति आवश्यक है, इसे नहीं किया जा रहा है।
मौके पर जनसमस्या से रू-ब-रू होते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे, कांडी मुखिया विनोद प्रसाद, राजेंद्र पांडेय, सत्येंद्र चौबे, सीता राम तिवारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या को विधायक व सांसद तक अवश्य पहुंचाएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."