Explore

Search

November 4, 2024 11:47 pm

कांग्रेस ने उठाए भाजपा पर सवालों की उंगलियां, पढ़िए उनके कैसे कैसे हैं सवाल ?

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि हम योगी आदित्यनाथ से जानना चाहते हैं क्या गोरखपुर में सैकड़ों बच्चे मारे गए थे, हम भूल जाएं? गंगा मां के आंचल से लाशे बही थीं कैसे भूल जाऊं। 12 मंदिर भैरव, नौ माता के मंदिर क्या वहां की गलियों का चौड़ीकरण करेंगे?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संस्कृति का अपमान किया है। 2022 में आपने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। किसी भी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई और न होगी। पांचों चरणों में जनता ने प्रचार को नकार दिया है। अब छुट्टा सांड की समस्या भी बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़, राजस्थान से सीखिए कि सरकार कैसे चलाते हैं?

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन सूबे में आज तक एक भी उद्योग नहीं लगा सके हैं, उल्टे महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे। उन्होंने कहा कि कल रात में सोशल मीडिया पर वीडियो देख रहा था। 1173 लोग उत्तर प्रदेश के यूक्रेन में फंसे हैं। मोदी जी कहते हैं कि 250 के आसपास बच्चे हैं। अपने बच्चों की फिक्र नहीं है और चले हैं विश्व गुरु बनने। पूरे देश का रास्ता अब उत्तर प्रदेश दिखाएगा।

6 Views
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."