अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
उतरौला (बलरामपुर)। कल भी सलामत रखा था, फिर आज सलामत रख लेना। इनके सिर की टोपी इनका ताज सलामत रख लेना, मेरे उतरौला के लोगों इतनी गुजारिश करता हूं। धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की लाज रख लेना।
अपनी बात की शुरुआत शायराना अंदाज से करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने उतरौला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की।
शुक्रवार को उतरौला विधानसभा क्षेत्र के धुसवा बाजार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने, न सिर्फ सपा कैंडिडेट को डमी प्रत्याशी बताया बल्कि ये तक कहा कि उनको वोट देना अपना मत खराब करना है। आप लोग मेरे आने की लाज रखना। उतरौला विधानसभा सीट की चर्चा दिल्ली और लखनऊ तक है। इसके बाद उन्होंने हिजाब मुद्दे पर पीएम मोदी पर शायराना तंज कसा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर के अंदर नफरत की तैयारी है। मोदी का नया इंडिया जनता पर भारी है। एक बेटी ने इंकलाब का हाथ उठाकर बता दिया एक नारी कितने लंगूरों पर भारी है।
इमरान ने दावा किया कि जब भी मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार हुआ तब कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हुई । कहा कि जब जामिया में मुस्लिम बच्चों पर लाठियां बरसी थी तब भी राहुल गांधी खड़े हुए थे। प्रियंका गांधी खड़ी हुई थीं। जब एनआरसी में जाने कितने लोगों के सीने में गोली मारी गई तब भी प्रियंका और राहुल गांधी खड़े थे और किसानों के लिए भी राहुल गांधी ही खड़े थे।बीजेपी के पास जवाब देने के लिए यह नहीं है कि कोरोना में ऑक्सीजन क्यों नहीं दे पाए। बीजेपी के पास यह जवाब नहीं है कि आवारा पशु हजारों हजार बीघे खेत चर गए, उस पर क्या बोला जाए।
प्रतापगढ़ी ने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा बिना मुद्दों के सिर्फ धर्म, जाति और मजहब की राजनीति कर रही है। और कांग्रेस मुद्दों की राजनीति करती है। बीजेपी के पास मुद्दे नहीं है। बीजेपी के पास कब्रिस्तान, श्मशान और पाकिस्तान के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। अब जनता को तय करना है कि उसे लफ्फाजी पर वोट करना है या मुद्दों पर। बिना कांग्रेस के यूपी में कोई भी सरकार नहीं बनेगी। कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि जिस तरह पूरे उतरौला विधानसभा क्षेत्र के लोगों का प्यार मिल रहा है उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लड़ाई में कोई नहीं है। जनवादी के नेता मोटी रकम देकर उतरौला विधानसभा क्षेत्र से सपा का टिकट लाए हैं। उन्हें उतरौला का इतिहास भूगोल तक पता नहीं है। सपा प्रत्याशी गांव गांव जाकर वोट के ठेकेदारों को पैसा देकर वोट खरीदने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रोजगार देने, भ्रष्टाचार मुक्त करने, बहन बेटियों की सुरक्षा, पढ़े लिखे नौजवानों को नौकरी, महंगाई कम करने का लालच देकर सत्ता में आई भाजपा के सारे वादे खोखले व लफ्फाजी साबित हुए हैं। ऐसे झूठ और और मक्कार नेताओं के बहकावे में ना आने की बात कही। सुशासन, भ्रष्टाचार, महंगाई पर लगाम, नौकरी, रोजगार, बहन बेटियों की सुरक्षा चाहते हैं तो सिर्फ कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
इस दौरान कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तरुण पटेल, कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आरिफा उत्साही, बहराइच के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता पूनम शुक्ला, हारिस बिन खालिद, एडवोकेट शकील शाह, बब्बू मलिक, शाद अशरफ, जमील अंसारी, प्रधान फखरुद्दीन खान, तौकीर अहमद, मनीष कौशल, डॉक्टर हामिद खलीलुल्लाह, डॉक्टर हामिद बलरामपुरी, प्रदीप कुमार शुक्ला समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."