Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

दबंगो द्वारा जबरन कब्रिस्तान की भूमि कब्जा किए जाने से आक्रोश में है निवासी

49 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भुडुवा गांव स्थित कब्रिस्तान के जमीन पर बाजबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है।

उक्त गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि सामाजिक स्थल जैसे कब्रिस्तान, कर्बला, ईदगाह, जिन, शहीद स्थल है, जहां हम लोगों के परदादा कार्य करते आ रहे हैं। 4 जनवरी 2017 को जयनगरा गांव के कुछ दबंगों द्वारा जेसीबी मशीन से बाजबरदस्ती खुदवा दिया गया।

इस संबंध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 9 जनवरी 2017 को थाना, 14 फरवरी 2017 को अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया। फिर 1 फरवरी 2021 को थाना, 21 जून 2021 को अनुमंडल पदाधिकारी, 8 सितम्बर 2021 को उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया गया। इसके बाद 13 जनवरी 2022 को थाना को आवेदन दिया गया। कोई कार्यवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है।

आक्रोश जाहिर करने वालों में- हकिक अंसारी, समसुदीन अंसारी, रजाक अंसारी, इस्लामुद्दीन अंसारी, अली हुसैन सिद्दीकी, सदीक अंसारी, कमरूद्दीन अंसारी, सहाबुद्दीन अंसारी सहित कई अन्य लोगों का भी नाम शामिल है।

उक्त सभी लोगों ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के कम होने के कारण कमजोर समझ कर धमकी दी जाती है। उपस्थित सभी लोगों ने जांच कर उचित कार्यवाई करने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़