Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गंदी राजनीति का शिकार महाराष्ट्र :- पैंथर डॉ. माकणीकर

44 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

मुंबई: राज्य की मौजूदा राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है, गँदी राजनीति हो रही है । यदि कोई आंबेडकरवादी पार्टी समर्थन मे उतरती है तो रिपाई डेमोक्रेटिक पार्टी खुलकर विरोध करेगी। हाल ही में पैंथर डॉ. राजन माकणीकर ने सोसीएल मीडिया द्वारा बयान दिया।

उंहोणे कहा, कोरोना महामारी की स्थिति से पहले ही देश और राज्य की कमर टूटी है। महाराष्ट्र बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों से वंचित हो गया है। शिक्षा की गुणवत्ता खराब हो गई है। दलित अल्पसंख्यक पीड़ित हैं। मानवता लहू-लुहान हो चुकी है, संविधान जलाया जा रहा है। किसान पूरा डूब गया है। माहिलायें असुरक्षित महसुस कर रही है।

यह बहुत निंदनीय और निषेधार्ह है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष विकास और अन्य मुद्दों पर नहीं बोलते हैं और सामाजिक चेतना नहीं रखते हैं। बिलकुल नफरत की राजनीति कर रहे हैं।

जब अंबेडकरवादी समाज के लोगों के साथ अन्याय किया गया, तो खुद को प्रगतिशील, गांधीवादी और राष्ट्रवादी कहने वाली पार्टी सत्ता में थी। उस वक्त सत्ता मे बैठे इन नुमाइंदों ने क्या किया? इसके बजाय, उन्होंने आंदोलनकारी अम्बेडकरवादियों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें दबाने की कोशिश की। मौजूदा गँदी राजनीति में आंदोलन किया जाएगा और कोई भी अंबेडकरवादी समूह समर्थन में नहीं आना चाहिए।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पैंथर डॉ. राजन मकानिकर ने यह भी निर्देश दिया कि अंबेडकरवादी पार्टी यदि इस आंदोलन का समर्थन करती हैं तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रॅटिक पार्टी समर्थन करने वालों का सार्वजनिक रूप से विरोध करेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़