Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मांगों के समर्थन में सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी के सभी कर्मियों द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल

65 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी के सभी कर्मियों द्वारा बुधवार को एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल किया गया। साथ ही ताला भी बंद रहा।

इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शैक्षणिक हड़ताल करते हुए महाविद्यालय में ताला बंद रखा गया। उन्होंने कहा कि सरकार हम लोगों की मांगों को अनदेखा कर रही है।

इंटर कॉलेज, हाई स्कूल, मदरसा व संस्कृत विद्यालय को जनवरी 2022 में अनुदान देने की बात कही गई थी, किन्तु इस पर किसी तरह की अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मियों की मांग इंटर कॉलेज, हाई स्कूल, संस्कृत व मदरसा विद्यालय की अनुदान की राशि दोगुना करना, संस्कृत महाविद्यालयों को अधिग्रहण करना, सेवा शर्त नियमावली को कैबिनेट से पास करा कर लागू कराना, निदेशक माध्यमिक शिक्षा का रिक्त पद को अविलंब नियुक्त करना व अनुदान की राशि सीधा महाविद्यालय कर्मियों के खाते में भेजना शामिल है।

मौके पर आशुतोष मिश्र, सत्येंद्र कुमार दुबे, अलख नाथ तिवारी, सतीश कुमार, शिव नाथ तिवारी, धीरज प्रकाश तिवारी, पंकज पांडेय, कामेश्वर साह, रिता देवी, मनोज राम, सत्येंद्र पाठक, शोभा मिश्रा, बबन चौबे, रेखा कुमारी, शक्तिदेव द्विवेदी,वंदना कुमारी सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़