चुन्नी लाल प्रधान की रिपोर्ट
करनैलगंज, गोंडा । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के समर्थन में रबि अवस्थी के नेतृत्व में आज साइकिल की यात्रा निकाली गई ।
यात्रा का शुभारम्भ हरसहाय पुरवा से शुरु होकर उसका पुर, पठानपुरवा , भंभुवा चौराहा होते हुए ढ़ेमा , दूदा , विविया पुर गोसाई, चचरी बाजार के लोगों से समर्थन मांगा ,उन्होंने क्षेत्र की खराब सड़क व गन्ना भुगतान से परेशान किसानों की समस्या को सुना और समाजवादी पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को गिनाया।
उन्होंने कहा यदि समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो समस्त किसान भाइयों का किसान क्रेडिट के द्वारा लिया गया लोन 2025 तक पूरा माफ कर दिया जाएगा और 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी व हर वर्ष होली व दीवाली के अवसर पर सभी गरीब भाइयों को निशुल्क दो गैस सिलेंडर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर रवि अवस्थी, रामवरन अवस्थी, रामशंकर, रामदीन, मुनऊ अवस्थी, नरेंद्र अवस्थी, वृजराम मिश्रा , त्रिवेनी, मुन्नन, ननकू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."