बीरेंद्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना के टाल पंचायत अंतर्गत बीबीपुर गांव का 17 वर्षीय छात्र सुजीत कुमार का शव ओबरा थाना के तेजपुरा लख के नहर से बरामद हुआ। शव मिलने की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मुआवजे के लिए दाउदनगर -औरंगाबाद रोड के तरार गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस-प्रशासन के अश्वासन पर जामकर को हटाया गया। मृतक छात्र का शव गांव में आते ही गांव में सन्नाटा पर पसर गया। घर के परिवार रोने-बिलखने लगे। समाजसेवी कमाख्या नारायण सिंह ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और सरकार से मुआवजे की मांग किया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव-गांव में घूमकर सब्जी बिक्री करने वाला अर्जुन राजवंशी का बेटा है। वह मैट्रिक का परीक्षार्थी था और उसका सेंटर बारुण में था। पिपरा गांव में अपने फुआ के यहां रहकर बारुण परीक्षा देने जाता था।
रविवार को वह अपना घर बीबीपुर गांव आया था। उसी शाम को फुआ के यहां जाने के लिए अपना बाइक से पिपरा गांव जा रहा था। इसी दौरान उसका बाइक दुर्घटना हो जाने की सूचना घर वालों को मिली। नहर किनारे बाइक दुर्घटना होने पर घर वालों को लग रहा था कि उसका शव नहर में ही गिरा होगा। दो दिनों से उसका काफी खोजबीन किया जा रहा था। इसी क्रम में मंगलवार को ओबरा थाने से सूचना आया कि उसका शव नहर से बरामद किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."