Explore

Search

November 2, 2024 1:01 pm

आखिर चोर पकड़ा ही गया…

1 Views

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन गरदाहा मठ से अज्ञात चोरों द्वारा की गई बेसकीमती राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी कांड का उदभेदन पुलिस ने करके ही दम लिया। पुलिसिया कार्यवाई में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडिला कला गांव निवासी- हिदायतुल्ला अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र- दिलकश रौशन उर्फ गोल्डी, जमशेद खलीफा के 30 वर्षीय पुत्र- छोटू उर्फ महताब आलम, राजेन्द्र राम के 26 वर्षीय पुत्र- चंचल कुमार रवि उर्फ पंकज व नावाबजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रूदीडीह गांव निवासी शौकत अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र- टिंकू उर्फ अरशद हुसैन का नाम शामिल है।

विदित हो कि बीते 5 फरवरी को उक्त मठ स्थित मंदिर से राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी हुई थी। इस संबंध में उक्त मंदिर के पुजारी बेलोपाती गांव निवासी भारद्वाज मिश्र ने कांडी थाना को लिखित आवेदन दिया था, जिसके आधार पर 17/2022, धारा- 457/380 भादवि के अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। हालाकि इस मामले में एसडीपीओ अवध कुमार यादव, थाना प्रभारी फैज रब्बानी सहित अन्य पुलिस के जवान भी उपस्थित थे, जहां फोरेंसिक टीम, खोजी कुत्ता आने के बावजूद भी प्रशासन को केवल असफलता ही हाथ लगी थी। पुलिस द्वारा लगातार अनुसंधान जारी ही था। पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर छापामारी दल द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा था। लगातार अनुसंधान व कार्यवाई से बौखलाए चोरों द्वारा उक्त मठ के पास 13 दिनों बाद खंडित मूर्ति फेंकी गई। ग्रामीणों द्वारा प्राप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने विखंडित मूर्ति बरामद की। इसके बाद पुलिस और भी सख्त हुई।

जानकारी के अनुसार 5 मई 2018 की रात खरौंधा गांव स्थित विजय राघव मंदिर से राम, जानकी व लखन लाल की बेशकीमती मूर्ति चोरी हुई थी, जो अष्टधातु से निर्मित थी। जबकि सेमौरा मंदिर से अष्टधातु की राधा-कृष्ण की मूर्तियां 4 जनवरी, 2019 की रात में चोरी हुई थीं। इस प्रकार उक्त मठ से मूर्ति की चोरी की तीसरी घटना है। पूर्व में हुई मूर्ति चोरी के संदिग्धों पर लगातार छापामारी की गई। काफी प्रयत्न करने के बाद अंत में 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।

पूछताछ के दौरान उक्त सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त सभी मंदिरों से बेसकीमती मूर्ति की चोरी कांड में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि दिलकश रोशन के नेतृत्व में वे सभी कार्य कर रहे थे।

इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर खरौंधा मंदिर से चोरी गई मूर्ति का विखंडित भाग भी बरामद किया गया है। उक्त चोरों द्वारा चोरी की गई बेसकीमती धातु से निर्मित मूर्ति को सासाराम व औरंगाबाद के सुनार के पास बेच दिया जाता था। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त कांड में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी लगातार जारी ही है।

छापामारी दल में एसडीपीओ अवध कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक संजय खाखा, कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी, कांडी एसआई सुधीर कुमार दास, मुकेश कुमार कुशवाहा, रंका एसआई नीतीश कुमार, गढ़वा थाना एसआई संजय कुमार, मझिआंव थाना एसआई विकास कुमार, बरडीहा थाना एसआई पंकज सिंदुरिया, गढ़वा एसआई नीरज कुमार सहित पुलिस के अन्य जवानों का नाम शामिल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."