विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
नानपारा, बहराइच। नगर पालिका नानपारा को स्मार्ट बनाने के लिए जनसुविधा पर लाखों की खरीददारी की गई थी लेकिन रखरखाव की समुचित व्यवस्था नही की गई।
चाहे जन प्याऊ हो या चौक चौराहे , तिराहे पर लगाई गई डिस्प्ले स्क्रीन उसको लगाने के बाद जिम्मेदार भूल गए। अब मरम्मत के अभाव में शो पीस बनकर रह गए हैं।
बरहाल व्यवस्था के अभाव में शहीद स्मारक व राजा फाटक के पास लगी डिस्प्ले स्क्रीन बंद पड़े हैं। इन स्क्रीन ऊपर जन योजनाओ व जन जागरूकता का प्रचार करना था। डिस्प्ले स्क्रीन पिछले कई महीनों से बन्द पड़े है।
कल अनुप्रिया पटेल आएंगी
चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों के स्टार प्रचारक क्षेत्र मे जनता को सम्बोधित करने उनके बीच पहुँच रहे हैं। रैली या रोड शो कर जनता से पार्टी की प्रशंशा करते हुए उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है।
इसी मद्देनजर रविवार को नानपारा विधानसभा के सआदत इण्टर कॉलेज के मैदान में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल नानपारा से अपनादल व भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी राम निवास वर्मा के पक्ष में सम्बोधित करेंगी। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."