Explore

Search

November 2, 2024 9:07 am

पंचायत में हुए विकास कार्यों की जांच कराने की मांग

1 Views

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के नवयुवकों ने शुक्रवार को समाजसेवी अनूप उपाध्याय के नेतृत्व में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में युवा समाजसेवी अनूप उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय ने कहा कि शिवपुर पंचायत में हुए सभी कार्य की जांच करने तक भुगतान नहीं किया जाए।

मनरेगा व 15वें वित्त से चल रहे सभी कार्य की जांच कराई जाए। वृद्धा पेंशन की जांच कराई जाए व फर्जी करने वाले को दंड दिया जाए। साथ ही योग्य लाभुकों को वृद्धा पेंशन बनाने के लिए पंचायत सचिवालय पर आवेदन लिया जाए। उक्त पंचायत में पदाधिकारी के नाम पर रिश्वत उगाही कर रहे दलाल को चिन्हित कर दंडित किया जाए। पंचायत में हुए कार्य नल जल योजना चापाकल को दुरुस्त कर गर्मी में पानी की व्यवस्था की जाए।

समाजसेवी अनूप उपाध्याय ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर नवयुवकों को संतुष्ट नहीं किया गया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए स्वतंत्र हैं। शिवपुर पंचायत सचिवालय पर सभी पदाधिकारी उपस्थित हों। उक्त सभी बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हम सभी नवयुवकों को संतुष्ट किया जाए व पंचायत में कार्य धरातल पर उतारा जाए।

मांगपत्र सौंपने वालों में- विवेका पांडेय, विशाल कुमार, बसंत कुमार रजक, बबलू कुमार रजक, धीरेंद्र पांडेय, ललित कुमार सहित कई अन्य नवयुवक उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."