Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अपनी अमर धुनों पर सबको नाचते छोड़ अलविदा कह गई “मलिका-ए-तरन्नुम”

36 पाठकों ने अब तक पढा

राजीव कुमार झा 

आज लता मंगेशकर के देहांत से सारे देश के लोग उनके चले जाने की पीड़ा को महसूस कर रहे हैं ! वह एक महान गायिका थीं और हिंदी सिनेमा की सबसे महान गायिका के रूप में संसार में उनका नाम अमर रहेगा !

लता मंगेशकर का मधुर और भावपूर्ण स्वर उनके गाये हजारों गीतों में अक्सर उनके चले जाने के बाद भी सुनायी देते रहेंगे और हम सुगम संगीत की इस महान गायिका को याद करेंगे ! भारत सरकार ने उन्हें भारतरत्न से अलंकृत किया और अनेक सम्मान उन्हें प्रदान किए गये !

प्रेमगीतों के अलावा देशभक्ति के गीत और भक्तिभाव के गाये गीत देशवासियों के कंठ में समाये हैं ! स्वरसाम्राज्ञी लता मंगेशकर को सादर नमन ! नादब्रह्म की इस महान साधिका को दीर्घायु मिली और काफी छोटी आयु में ही सिने गायन में उन्होंने कदम रखा और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा !

नर्गिस , मीना कुमारी और वहीदा रहमान , राखी , रेखा से लेकर वर्तमान दौर की सभी अभिनेत्रियों पर फिल्माए गीतों को उन्होंने अपनी आवाज से यादगार बना दिया और आज इस नश्वर संसार को अलविदा कहकर चली गयीं ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे !

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़