Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रत्याशी की पहले घोषणा से बसपाई निश्चिंत, अन्य परेशान

19 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- टिकट वितरण में दूसरे दल जहां अभी तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाए वहीं बहुजन समाज पार्टी ने चित्रकूट के साथ मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा शुरुआती दौर में ही कर दी। इससे जहां बसपा समर्थक प्रचार प्रसार में जुटे हैं वहीं अन्य दलों के समर्थकों के सामने ऊहापोह की स्थिति है। हालांकि कुछ दिन पहले कांग्रेस भी दोनों विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशी बता चुकी है। 

ऐसे में जब प्रमुख विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हैं। पार्टी प्रत्याशी घोषणा में तो बहुजन समाज पार्टी ने बाजी मारी। चित्रकूट से ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह और मानिकपुर से बलवीर पाल के नाम की घोषणा तब ही कर दी गई थी, जब चुनाव की चर्चा ने ही जोर नहीं पकड़ा था। अन्य दलों सपा और भाजपा के रोज नए नाम सामने आ रहे हैं और कई तो खुद को पार्टी प्रत्याशी बताकर जनसंपर्क करने में जुटे हैं। उधर, बसपा प्रत्याशियों को इस ऊहापोह का सामना नहीं करना पड़ रहा। जिले में बसपा को कमतर आंकना भी भूल होगी। जिला पंचायत के चुनाव में अन्य दलों से ज्यादा सीट जीतकर यह अपनी गांवों में पकड़ तो दिखा ही चुकी है, आगे भी इसी तरह का करिश्मा दिखे तो ज्यादा आश्चर्य नहीं करना चाहिए। चित्रकूट प्रत्याशी ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, वरिष्ठ बसपा नेता व अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार वर्मा, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, मंडल कोआर्डिनेटर इकराम वर्मा, सभासद सुशील श्रीवास्तव आदि के साथ तिरहार के गांवों सरधुआ, बेराउर, खोंपा, भदेहदू, महुआगांव, पनौटी, लोहदा, मोहरवां, कुसैली आदि में लगातार भ्रमण में जुटे हैं और इनको वहां अच्छा खासा समर्थन भी हासिल हो रहा है। बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा बताते हैं कि पार्टी का अंडर करंट है और जब नतीजे आएंगे तो विरोधी दलों की आंखें चौंधियां जाएंगी। उनका दावा है कि प्रत्याशी की पहले घोषणा करने और मायावती के शासनकाल में कानूनव्यवस्था आदि की बेहतरी का फायदा इस बार भी मिलेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़