टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
मुंबई। सोशल मीडिया पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर वीडियो बनाने और खुद को ‘लेडी डॉन’ के रूप में पेश करने वाली लड़की को पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस की टीम ने आखिरकार अरेस्ट कर लिया है।
वीडियो बनाने में सहयोग करने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कथित लेडी डॉन के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।
इंस्टाग्राम पर ‘थेरगांव क्वीन’ के नाम से अकाउंट चलाने वाली इस युवती का नाम साक्षी हेमंत श्रीमल है। यह पिंपरी चिंचवड के थेरगांव इलाके की रहने वाली है।
साक्षी अपने दो साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया के लिए आपत्तिजनक वीडियो बनाया करती थी। इन वीडियोज में गालियों और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था। आपत्तिजनक होने के बावजूद साक्षी के यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे थे और कुछ ही दिनों में उसके तकरीबन 30 हजार फॉलोअर हो गए।
वीडियो वायरल होकर पुलिस तक पहुंचा और हुई गिरफ्तारी
इनमें से कुछ वीडियो वायरल होते हुए वाकड़ पुलिस स्टेशन की सब इंस्पेक्टर संगीता जिजाभाऊ गोडे तक भी पहुंचा और उन्होंने साक्षी और उसकी टीम के खिलाफ पहले केस दर्ज करवाया और फिर उसे अरेस्ट कर लिया।
साक्षी के साथ उसके साथी राकेश कश्यप को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। इसके आलवा कुणाल कांबले नाम के एक शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। साक्षी के इन वीडियोज की सोशल मीडिया में जमकर आलोचना हो रही थी और लोग पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
पुलिस उपनिरीक्षक संगीता गोडे ने साक्षी और उसकी टीम के पास से तीन फोन जब्त किये हैं। इन फोन में कई आपत्तिजनक वीडियोज भी मिले हैं। इनकी भाषा बेहद अश्लील, धमकी वाली और आपत्तिजनक है।
आरोपियों के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने, सामने वाले को शर्मिंदा करने वाली हरकत करने के आरोप में आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस केस के दो आरोपियों को देर शाम पुलिस ने अरेस्ट किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."