Explore

Search

November 2, 2024 5:06 am

मानव तस्करी ; विधवाओं को अच्छी शादी का झांसा देकर करते थे घिनौनी हरकत, 5 मानव तस्कर गिरफ्तार

3 Views

चुन्नीलाल प्रधान के साथ विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बहराइच । देहात संस्था के सहयोग से जिले में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने पांच मानव तस्करों को दबोचा है। यह एक महिला को शादी का झांसा देकर उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए मानव तस्करों में चार महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बरामद महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद परिवार के सुपुर्द किया जाएगा।

देहात संस्था के हयूमन प्रोटेक्शन ऑफिसर हसन फिरोज ने बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के शहादत इंटर कॉलेज मैदान में महिला को बेचने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर संस्था के नीरज श्रीवास्तव को ग्राहक बनाकर मानव तस्करों के पास भेजा गया। वहां पर 70 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। मानव तस्करी का मामला पुष्टि होने पर पुलिस व एसएसबी को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए चार महिलाओं समेत पांच लोगों को दबोच लिया।

नानपारा कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए मानव तस्करों की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र निवासी ऊषा देवी, श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र निवासी सुधा, रुपईडीहा थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मी, देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी कुसुमा व नानपारा कोतवाली क्षेत्र निवासी रामादल यादव के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांव व बेवा महिलाओं को अच्छी शादी का झांसा देकर उन्हें बेच देते है। कोतवाल ने बताया कि बरामद महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद नियमानुसार महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पकड़े गए मानव तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."