सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय न्यास के अंतर्गत लोकल लेवल कमेटी की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने लीगल गार्जियनशिप हेतु आवेदन पत्रों के सत्यापन एवं निस्तारण के लिए समस्त उप जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऑटिज्म, सेरिब्रल पल्सी, मेंटल रिटार्डेशन तथा मल्टीपल डिसेबिलिटी जैसे समस्याओं से ग्रस्त व्यक्तियों के हितों के संवर्धन के लिए नेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत लोकल लेवल कमेटी का गठन किया गया है। जनपद में उपर्युक्त उल्लिखित समस्याओं से ग्रस्त व्यक्तियों के लीगल गार्जियनशिप के लिए 4 आवेदन आए हैं, जिन पर नियम सम्यक विचार करने की आवश्यकता है।जिलाधिकारी ने 3 दिन के भीतर सभी आवेदनों का सत्यापन कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, डीजीसी क्रिमिनल लॉयर राजेश मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, डॉक्टर अंबु पांडे मनोचिकित्सक, संतोष शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."