Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रत्याशी को जब चुनाव लड़ने के लिए बैंक से पैसा नहीं मिला तो पढ़िए उन्होंने क्या किया ?

39 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर प्रसाद वर्मा की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी: जेडीयू के एक प्रत्याशी को जब चुनाव लड़ने के लिए बैंक से पैसा नहीं मिला तो वह बैंक के बाहर ही धरने पर बैठ गया। हंगामा हुआ और बवाल भी। अंत में बैंक मैनेजर ने किसी तरह भुगतान करवाकर प्रत्याशी को शांत कराया।

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में आर्यावर्त बैंक है। यहां से जनता दल यूनाइटेड से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे दिनेश कुमार बीते तीन दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे। दिनेश कुमार एक किसान हैं और गन्ना भुगतान बैंक में ही आता है। पर्चा भरने और कागजात बनवाने के लिए दिनेश कुमार को करीब 70 हजार रुपए की जरूरत थी।

दिनेश कुमार गोला गोकर्णनाथ की आर्यावर्त बैंक शाखा अलीगंज रोड में दो दिनों से पैसा निकलवाने के लिए चक्कर लगा रहे थे। 27 जनवरी को भी दिनेश कुमार जेडीयू से पर्चा भरने और कागजात तैयार कराने के लिए बैंक गए। बैंक मैनेजर ने उनको यह कहकर टरका दिया कि बैंक में पैसा नहीं है, कल आइएगा। इस पर दिनेश कुमार वापस लौट गए।

दिनेश कुमार का कहना है कि वह आज फिर पर्चा भरने के लिए पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा पहुंचे। बैंक मैनेजर ने उनसे कहा कि बैंक में पैसा ही नहीं है। कैश न होने का हवाला देकर बैंक मैनेजर ने पेमेंट करने से हाथ खड़े कर दिए। बैंक में भारी भीड़ थी। काफी मान मनौव्वल की तो बैंक मैनेजर ने कहा कि हजार-दो हजार के सिक्के हैं। अगर वह चाहें तो दे सकते हैं। इसके अलावा बैंक में करेंसी नहीं है। जब कैश आएगा तब पेमेंट दिया जाएगा। इस पर दिनेश कुमार अपने आसपास के किसान नेताओं को बैंक में ही बुला लिया।

बैंक में किसान मजदूर संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित भी पहुंचे। उन्होंने दिनेश कुमार को पैसे दिलवाने को लेकर सिफारिश की पर बैंक मैनेजर ने कैश न होने की बात कही।

मैं इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करूंगा। हंगामा बढ़ता देखकर बैंक मैनेजर ने दूसरी बैंक शाखा से 70 हजार रूपए मंगवाकर दिनेश कुमार को दे दिए। दिनेश कुमार का कहना है कि उनकी प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल से बात हो गई है उनका फोन आया था।

गौरतलब है कि जनता दल यू का यूपी में भाजपा से गठबंधन नहीं है। जदयू जिन सीटों पर प्रत्याशी मजबूत हैं उन्हीं पर चुनाव लड़ रही है। इसी के तहत गोला गोकर्णनाथ सीट से दिनेश कुमार पर्चा भरने जा रहे हैं।

बैंक मैनेजर ने जब पैसा दिया तब जाकर दिनेश कुमार धरने से उठे। दिनेश कुमार का कहना है कि एक-दो दिन में कागजात पूरे करवा कर वह गोला सीट से जेडीयू के सिंबल पर पर्चा भरेंग।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़