Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

जेल में खेल ; वर्चस्व की लड़ाई में बंदी रक्षक और पीएसी जवान के बीच गोलीबारी

44 पाठकों ने अब तक पढा

आकाश राठौर की रिपोर्ट

जालौन: जिले के उरई जिला कारागार के मेन गेट पर गोली चलने से हड़कंप मच गया। कारागार के मेन गेट पर तैनात बंदी रक्षक और पीएसी जवान के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बंदी रक्षक ने पीएसी जवान के ऊपर तमंचे से एक के बाद एक दो फायर कर दिए।

इस घटना में पीएसी जवान बाल-बाल बच गया, लेकिन अपने को बचाने में जवान को चोट लग गई। वहीं, बंदी रक्षक फायरिंग करने के बाद मौके से भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

उरई जिला कारागार के मेन गेट पर 45 बटालियन पीएसी का जवान अभिषेक शर्मा प्रतिनियुक्ति पर तैनात है। वह अपनी ड्यूटी जिला कारागार के बाहर कर रहा था, उसी दौरान जिला कारागार का बंदी रक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंच गया और वह अभिषेक से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि वीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पास रखें तमंचे से अभिषेक के ऊपर एक के बाद एक दो फायर कर दिए।

अभिषेक अपने बचाव में दौड़ने लगा, जिससे वह गिर गया और उसको चोट आ गई। वहीं, फायरिंग की आवाज सुनते ही जिला कारागार प्रशासन के जवान बाहर आ गए। जवानों को देखकर बंदी रक्षक वीरेन मौके से भाग गया। फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह और उरई सीओ विजय आनंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जांच की।

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि किस मामले को लेकर यह फायरिंग की गई है। फिलहाल पीएसी के जवान की तरफ से तहरीर ले ली गई है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। वहीं, आरोपी बंदी रक्षक की तलाश में पुलिस लगी है।

इस घटना के बारे में पीड़ित पीएसी जवान अभिषेक शर्मा ने बताया कि वीरेंद्र प्रताप जिला कारागार में ही बंदी रक्षक के पद पर तैनात हैं और वह विवाद के लिए ही आया था। वह उसे धमकी दे रहा था कि ड्यूटी पर नहीं दिखना चाहिए। इसका विरोध किया तो उसने तमंचे से उसके ऊपर फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस ने जिला कारागार के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़