Explore

Search
Close this search box.

Search

6 April 2025 7:36 am

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की टोपी हो गई चर्चित, पढ़िए क्यों ?

67 पाठकों ने अब तक पढा

रश्मि प्रभा की रिपोर्ट

उत्तराखंड की टोपी पहनना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई नई बात नहीं है। वह जब भी उत्तराखंड आये उन्होंने यहां की परंपरागत टोपी पहनी। आज दिल्ली में राजपथ में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से उत्तराखंड की टोपी पहने नजर आए। उत्तराखंड के लोगों मे उनकी टोपी विशेष आकर्षण का केंद्र रही और उनकी फोटो भी उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

उत्तराखंड की टोपी पहनने पर प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर घेरने की कोशिश की। कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव हैं, इसलिए मोदी ने उत्तराखंड की टोपी पहनी थी, जबकि बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस को पीएम के उत्तराखंड की टोपी पहनने से भी परेशानी है। पीएम उत्तराखंड से लगाव रखते हैं तो भी इन्हें तकलीफ होती है, जबकि उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए।

टोपी बनाने वाले समीर भी खुश
पीएम मोदी ने जो टोपी पहनी, वह मसूरी के गढ़वाली वस्त्रों के डिजाइनर समीर द्वारा बनाई गई है और इसे अब दुनिया भर में पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री को जब अपनी डिजाइन की गई टोपी में समीर ने देखा तो वह भी खुश हुए और कहा कि आज मुझे मेरी मेहनत का फल मिल गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."