Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

10 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला जब आया गांव वालों के कब्जे में तो पढ़िए उसका क्या हुआ हाल

37 पाठकों ने अब तक पढा

हरजिंदर सिंह की रिपोर्ट

पाली । रेप-हत्या के आरोपी को भीड़ ने इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया। आरोपी पैरों पर खड़ा भी नहीं हो सका। पुलिस को आरोपी को टांग कर ले जाना पड़ा। आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।

SP राजन दुष्यंत ने बताया कि 10 साल की मासूम से रेप-हत्या करने के आरोप में पिचावा गांव (तखतगढ़) निवासी नरपतसिंह जोधा (24) पुत्र मनोहरसिंह जोधा को पिचावा गांव से दस्तयाब किया। फरार करने में सहयोग करने में मामले में आरोपी के पिता को भी दस्तयाब किया है। आरोपी ने रेप के बाद स्वेटर से गला घोंट दिया। इसके बाद पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव कुंए में फेंक दिया।

आरोपी की घिनाैनी हरकत से लोगों में गुस्सा था। घटना के बाद आरोपी गांव के पास ही खेत में छिपा रहा। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने युवक को पकड़ा तो मौजूद भीड़ उस पर टूट पड़ी। ग्रामीणों ने उसे इतना मारा कि वह अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो सका और बेहोश हो गया। पुलिस ने जैसे-तैसे कर आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और गांव वालों की मदद से पैरों में डंडा डाल और हाथ-पैर पकड़ कर उसे जीप तक लाई। ग्रामीणों में घटना को लेकर इतना गुस्सा था कि उन्होंने गांव का रास्ता बंद कर दिया था।

पिचावा गांव निवासी एक 10 साल की मासूम सोमवार शाम को घर के पास खेल रही थी। इस दौरान मोहल्ले का नरपतसिंह जोधा सभी को बेरे खिलाने के बहाने खेत पर ले गया। जहां से दो बच्चों को वापस भेज दिया, लेकिन मासूम को खेत पर रोक दिया। शाम करीब सवा छह बजे भी नाबालिग घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे तलाशने निकले तो पता चला कि अंतिम बार नरपतसिंह के साथ देखा गया, जो खेत की तरफ गया है।

परिजन व ग्रामीण खेत में पहुंचे तो वहां खून बिखरा हुआ मिला। यह देखकर परिजन घबरा गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तखतगढ़ SHO राजेन्द्र चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां परिजनों ने गांव के नरपत सिंह जोधा पर नाबालिग से रेप कर हत्या करने की आशंका जताई थी। खेत में बने कुएं में शव फेंकने की भी आशंका जताई थी। तलाशी में शव कुएं में मिला।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़