Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 12:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

73वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शानदार परेड का हुआ आयोजन

43 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा। जनपद में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त देवीपाण्टन मण्डल एमपी अग्रवाल ने ध्वजारोहण के उपरान्त परेड कमान्डर सीओ सौरभ वर्मा के नेतृत्व में शानदार परेड की सलामी ली तथा पुलिस विभाग की विभिन्न टोलियों एवं झांकियों का अवलोकन किया।

बतोर मुख्य अतिथि आयुक्त ने आजादी की लड़ाई में अपना रक्त बहाने और प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और आजादी के बाद हमारा देश हर क्षेत्र में विकसित हुआ है। परन्तु अमर शहीदों ने जो स्वराज का सपना देखा उसे हम अभी तक पूरी तरह हासिल नहीं कर पाए हैं इसके लिए हम सबको उनके बताए हुए मार्गों का अनुकरण कर अपने में आत्मसात करने की जरूरत है तभी हमारा राष्ट्र तरक्की कर पाएगा।


इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। आयुक्त, डीआईजी, डीएम व एसपी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं शानदार परेड व झांकियों के आयोजन पर परेड कमांडर सौरभ वर्मा, आरआई यशवंत प्रताप सिंह, एसआई अंकित सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, सीजेएम गोण्डा, सीआरओ जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद सिंह, सीओ लाइन्स लक्ष्मीकान्त गौतम, सहित अन्य बुद्धिजीवी वर्ग, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकार बंधु तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे।

आयुक्त देवीपाटन एमपी अग्रवाल ने कमिश्नरी में तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। आयुक्त श्री अग्रवाल ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय गणराज्य का संकल्प दिलाया। इसके बाद आयुक्त सभागार में उन्होंने कहा कि देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है परन्तु अब तक हम सब उन शहीदों के सपनों के वास्तव में साकार नहीं कर पाए हैं। इसके लिए हम सबको ईमानदारी से रचनात्मक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता मिलने के बाद से देश निरंतर नयी बुलंदियों को छू रहा है लेकिन राष्ट्र का पूर्ण विकास तभी संभव हो सकेगा जब सभी लोग उद्यम अपनाएगें और साथ ही शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार पर भी बल दिया जाय। इस अवसर पर अपर आयुक्त आरसी शर्मा व अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पूर्व डीजीसी वेद प्रकाश श्रीवास्तव, रक्षा राम वर्मा, सुनील कश्यप, आयुक्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी तथा अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।


गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने ध्वजारोहण करने, संकल्प दोहराने और गार्ड आॅफ आनर की सलामी के उपरान्त आयोजित समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई हैं उसका वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें जिससे देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो, यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम सरकारी सेवकों के पटलों पर अपनी फरियाद लेकर आने वाले व्यक्ति के स्थान पर स्वयं को रखकर यदि हम सोचें तो हमें वास्तव में अपने कर्तव्य का बोध होगा और अपनी कमियां भी पता चलेंगीं, इसलिए हमें जहां भी जिस क्षेत्र में सेवा के लिए जो भी दायित्व मिलाा है उसका ठीक प्रकार से निर्वहन हो और लोगों को उनका हक मिले, इसके लिए प्रयास करें तो यही वास्तविक गणतंत्र होगा।

इस अवसर पर सीआरओ जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एएसडीएम मनकापुर शत्रुघ्न पाठक, सीटीओ शीमलचन्द्र वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, कलेक्ट्रेट के महामंत्री संदीप तिवारी, मकसूद अली खान द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। समारोह के दौरान प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद, नाजिर कलेक्ट्रेट सुशील कुमार व रामसजीवन मौर्य तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास भवन तथा बेंकटाचार्य क्लब में ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई। इस दौरान सचिव विष्णु प्रताप सिंह, उमेश शाह, अनिल अग्रवाल, प्रदीप मिश्र, संजू छाबड़ा सहित क्लब के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़