Explore

Search

November 2, 2024 11:05 am

मृत्युभोज के स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

1 Views

रामकुमार पटेल की रिपोर्ट

झांसी (उत्तर प्रदेश)।  स्यावरी में विक्रम पटेल केंद्रीय महामंत्री बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति / बुंदेलखंड प्रभारी यूपीएस न्यूज 24 के पूजनीय चाचा जी व गौरव पटेल के पूजनीय पिताजी स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह पटेल का 13 जनवरी 2022 को दुखद निधन हो गया था l बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे कुप्रथा उन्मूलन अभियान के तहत आज मृत्यु भोज के स्थान पर वृहद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें गुजरात, दिल्ली छतरपुर दतिया ग्वालियर टीकमगढ़ निवाड़ी ललितपुर जालौन झांसी बांदा आदि जिलों के संभ्रांत लोगों ने कुप्रथा उन्मूलन पर व्यापक विचार रखें l जिन परिवारों ने मृत्यु भोज नहीं किया उन परिवार जनों को समिति द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया l

कर्म योगी संतोष गंगेले वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि मृत्यु भोज से मृतक परिवार आर्थिक और मानसिक अनावश्यक बोझ तले दब जाते है और समाज को इस कुप्रथा में जकड़े रहने का बल मिलता है मै मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा का पुरजोर विरोध करता हूं l

ग्राम के ही शिक्षक श्रीपत सिंह पटेल द्वारा अपनी मृत्यु उपरांत अपने पुत्र द्वारा मृत्यु भोज ना करने और नेत्रदान करने के संबंध में एक शपथ पत्र दिया गया l इस श्रद्धांजलि सभा से क्षेत्रीय ग्रामों में कुप्रथा उन्मूलन पर बड़ा ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा और कई लोगों ने मृत्यु भोज ना करने का निर्णय लेते हुए ऐसी प्रेरणादायक आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक रश्मि आर्य , कालका प्रसाद पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस, जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ विधायक प्रतिनिधि, जगरूप सचान जिला अध्यक्ष अपना दल एस, डा प्रताप सिंह पूर्व सीएमओ ललितपुर, धर्म किशोर पाठक, अजीत भाई पटेल, राजेंद्र भाई पटेल पाटन गुजरात, संजीव पटेल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, जितेंद्र पटेल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, ललित पटेल विधायक प्रतिनिधि, प्रिंस कटियार जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस, अनुज सचान दिल्ली, महेंद्र पटेल प्रदेश महासचिव जदयू,अवधेश निरंजन जिलाध्यक्ष, विनोद निरंजन महामंत्री, लाखन पटेल इमलिया, मुकेश सचान, वीरेंद्र वर्मा, सौरभ पटेल, महेंद्र सिंह, चरण सिंह पटेल खिरिया, संतोष पटेल पूछी, श्रीमती मीरा निरंजन, श्रीमती लक्ष्मी निरंजन, उमेश पटेल, ड पी एल बर्मा, डा के के साहू, डा मुकुट सिंह निरंजन, डा बीके निरंजन, डा आर के निरंजन, डॉ सुरेश निरंजन, डा उपेन्द्र निरंजन, मनोज पटेल मडवा, रतिराम पटेल, सुजान पटेल, कैलाश पटेल, आर के पटेल पत्रकार, विवेक पटेल ललितपुर, मानवेंद्र पटेल सैंगुवा, सुनील पटेल गढ़वा, रमाकांत पटेल ब्लॉक अध्यक्ष सपा, जयप्रकाश पटेल रिंकू, कैलाश पटेल प्रधान , रामेश्वर पटेल पूर्व प्रधान स्यावरी, सुशील पटेल पूर्व प्रधान बुढ़िया, दशरथ मुखिया , मानवेंद्र पटेल प्रधान वेला, गुलजारीलाल निरंजन, गुलाब पटेल, रामकिशन निरंजन, इंजी रविन्द्र निरंजन, बी एल पटेल, स्केंद्र पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, संकेत पटेल, ओमप्रकाश लंबरदार, बब्बू पटेल, बाबूलाल पटेल, बृज किशोर राय माते, नरेंद्र पटेल एडवोकेट, अमित शर्मा, मोहित यादव, नेहित पटेल, महेंद्र यादव, ओमप्रकाश देवरिया, भगतराम रामपुरिया, रमेश पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष दतिया, अनुज पटेल, सुभाष पटेल, देवेन्द्र पटेल अतरसुवा, प्रताप श्रीवास, एड कमल ठाकुर, एड लवलेश सिंह, एड केहर सिंह यादव, राजेंद्र पटेल कल्लू, मान सिंह पटेल, एल आर पटेल, रामकृपाल पटेल, रामचरण पटेल, सुरेंद्र पटेल छतरपुर, हीरालाल पटेल, सोनू पटेल ग्वालियर, कौशल पटेल, रामजी पटेल, धर्मपाल पटेल तरीचर, मनोज पटेल, सत्येंद्र पटेल लौड़ी, मुलायम सिंह, परमानंद पाल, कौशल किशोर पटेल, पुष्पेंद्र पटेल बघेरा, प्रहलाद वर्मा, कालका पटेल, रमाकांत पटेल, अशोक पटेल, रामकुमार पटेल राजाराम पटेल, रवि पटेल दतिया, प्रताप पटेल इस्किल, चंद्रशेखर पटेल, चंदन पटेल, नरेश पाल, गोलू पटेल बगरौनी, दीपक पटेल बेंदा, सचिन पटेल, लखन पटेल बंगरा, आकाश आर्या, हरि शंकर पटेल, कमलेश पटेल बरौटा जवान सिंह ठेकेदार आदि लोग उपस्थित रहे संचालन पूरनलाल आचार्य जी एवं अंत में आभार विक्रम पटेल व गौरव पटेल ने व्यक्त किया l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment