बांदा जिले की बबेरू तहसील में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। फसल नुकसान के सबूत सोशल मीडिया पर वायरल, लेकिन प्रशासन उदासीन। जानिए पूरी खबर!
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की बबेरू तहसील में किसानों ने आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
समाजसेवी पीसी पटेल के नेतृत्व में किसान पल्हरी के मिलाथू रोड स्थित पारा बिहारी मोड़ पटेल तिराहे पर धरना दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
कई गांवों में आवारा पशुओं का आतंक
बबेरू तहसील के पल्हरी, बड़ागांव, आहार, मिलाथू, मवई, शिव और आलमपुर समेत कई गांवों में सैकड़ों आवारा पशु किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। किसान कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने आवारा पशुओं द्वारा की गई फसल क्षति के फोटो और वीडियो जीपीएस कैमरों से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।
गौ संरक्षण पर अरबों का बजट, फिर भी बेबस किसान
उत्तर प्रदेश सरकार गौ संरक्षण के लिए अरबों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से किसान नाराज हैं। उनका आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से सरकार की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
किसानों का कहना है कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है।
➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की