जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कल देर शाम फार्मर रजिस्ट्री को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे कार्य में तेजी लाते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें।
फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर सख्ती
बैठक में जिलाधिकारी ने तहसीलवार नामित कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उप जिलाधिकारियों के साथ मिलकर अगले 2-3 दिनों में क्षेत्रीय कार्मिकों (कृषि/राजस्व) की बैठक करें। इस बैठक में विशेष रूप से कम प्रगति वाले ग्रामों एवं जनसेवा केंद्रों की समीक्षा की जाएगी, ताकि फार्मर रजिस्ट्री को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनसेवा केंद्र संचालकों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए।
ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के 10% से कम प्रगति वाले गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार और मुनादी करवाएं, जिससे किसान जागरूक होकर फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए आगे आएं।
इसके अलावा, उप कृषि निदेशक को आदेश दिया गया कि वे अपने विभाग के सभी अधिकारियों और क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ मिलकर फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा करें और इसे अधिकतम स्तर तक बढ़ाने के लिए कार्य करें।
जनसेवा केंद्रों पर विशेष निगरानी
जिलाधिकारी ने जनपदीय जिला प्रबंधक (CSC) जितेंद्र विश्वकर्मा को निर्देश दिया कि वे जिले में संचालित सभी जनसेवा केंद्रों पर लगाए गए बैनर की फोटो और सूची ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को उपलब्ध कराएं। साथ ही, खराब प्रदर्शन वाले जनसेवा केंद्रों के संचालकों की बैठक उप जिलाधिकारी के कार्यालय में आयोजित कराई जाए ताकि रजिस्ट्री की संख्या में तेजी लाई जा सके।
इसके अलावा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (शरद यादव) को निर्देश दिया गया कि वे CSC द्वारा बनाई गई फार्मर रजिस्ट्री की जानकारी जिला प्रबंधक से प्राप्त करें और खराब प्रदर्शन करने वाले जनसेवा केंद्रों और तहसीलवार पिछड़े गांवों की सूची उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराएं। इससे उनकी समीक्षा कर रजिस्ट्री के कार्य को गति दी जा सके।
पंचायत सहायकों और कोटेदारों की भी होगी भूमिका
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे पंचायत सहायकों और कोटेदारों के माध्यम से भी ग्रामीण किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लाभों के प्रति जागरूक करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रजिस्ट्री करवाएं।
अगली बैठक में होगी पुनः समीक्षा
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की अगली बैठक में पुनः समीक्षा की जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा और आजाद भगत सिंह (वि/रा), उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, सभी SDM, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और जिला प्रबंधक (CSC) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के इन निर्देशों से साफ है कि फार्मर रजिस्ट्री को तेजी से बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों को विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है, जहां प्रगति धीमी है। प्रचार-प्रसार, समीक्षा बैठकें और जनसेवा केंद्रों पर सख्ती से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फार्मर रजिस्ट्री में उल्लेखनीय सुधार देखा जाएगा।
▶️हर खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की