ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
बिजनौर(धामपुर)। बिजनौर के गांव मटौरा मान निवासी 17 वर्षीय इंटर के छात्र अनमोल की संदिग्ध परिस्थितियों में 1 नवंबर 2024 को लापता होने के बाद अगले दिन गंगा नदी में लाश मिली थी। परिजनों ने धामपुर थाने में अनमोल की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी।
तीन महीने तक पुलिस के हाथ खाली, फिर खुला राज
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। इसके बाद मृतक के ताऊ के बेटे अमित से गहन पूछताछ की गई। पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती के बाद सच उगल दिया।
पत्नी से अवैध संबंध के शक में अमित ने की हत्या
आरोपी अमित ने कबूल किया कि अनमोल के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे, और वह उसे कई बार रंगे हाथों पकड़ चुका था। वह लगातार अनमोल को समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन अनमोल ने उसकी बात नहीं मानी।
1 नवंबर को भी अमित ने अनमोल को अपनी पत्नी के साथ पकड़ लिया, जिससे गुस्से में आकर उसने पहले अनमोल की पिटाई की, फिर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी।
लाश ठिकाने लगाने के लिए रचा गया नाटक
हत्या के बाद अमित ने लाश को घर में छिपाकर रखा। शाम को जब अनमोल घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान अमित भी नाटक करते हुए परिजनों के साथ अनमोल को ढूंढता रहा।
रात में अमित ने अपने चाचा श्रवण और चचेरे भाई अंकित को परिवार की इज्जत का हवाला देकर अपने साथ मिला लिया। फिर तीनों ने रात के अंधेरे में लाश को खेतों के रास्ते गंगा नदी में फेंक दिया।
हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद, अमित गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर ली है। अनमोल की लाश तो पुलिस ने तीन महीने पहले ही गंगा नदी से बरामद कर ली थी, लेकिन अब पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले का खुलासा कर दिया है।
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की