Explore

Search
Close this search box.

Search

27 January 2025 10:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

महाकुंभ में शामिल होने को लेकर इरफान अंसारी का विवादित बयान, यूपी में राजनीतिक हलचल तेज

106 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने एक और विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए उन्हें खुली चुनौती दी है। डॉ. अंसारी ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ में हिम्मत है तो उन्हें महाकुंभ में आकर रोक कर दिखाना चाहिए। उनका यह बयान महाकुंभ के अवसर पर किया गया है, जहां वे स्नान करने की योजना बना रहे हैं।

इस बयान में इरफान अंसारी ने महाकुंभ में जातिवाद और धर्म भेदभाव को खत्म करने का अपना उद्देश्य बताया। उनका कहना था कि महाकुंभ में जाने का मुख्य कारण यह है कि वे वहां पर भाईचारे और समानता की भावना को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी द्वारा दी गई प्रेरणा के कारण उन्हें सुशासन की ओर बढ़ने का मार्ग मिला है।

उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने इरफान अंसारी से कहा कि यदि वे हिन्दू बनकर महाकुंभ में आएं तो उनका स्वागत किया जाएगा, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि महाकुंभ में कोई गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरह कमजोर दिलवाले नहीं हैं, और वे किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को सहन नहीं करेंगे।

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने डॉ. इरफान अंसारी का बचाव करते हुए कहा कि यह उनके व्यक्तिगत आस्थाओं का विषय है। महाकुंभ एक ऐसा धार्मिक आयोजन है जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं और यह 144 साल में एक बार होता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ आकर महाकुंभ में स्नान करते हैं, जो एक समन्वय और भाईचारे का प्रतीक है।

यह विवाद अब झारखंड और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हलकों में गर्मा गया है, और विभिन्न दलों के नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़