Explore

Search
Close this search box.

Search

27 January 2025 10:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ

53 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी क्षेत्र में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश चौधरी ने तहसील परिसर से प्रभातफेरी की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की। तीन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रेरणादायक नारे लगाते हुए कस्बे की प्रमुख सड़कों पर रैली निकाली, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था।

तहसील परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दीनदयाल पांडे इंटर कॉलेज ने दूसरा और राजकुमार इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

नीलकंठ सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी ने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए। साथ ही, लोक गायन, रंगोली और भाषण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, नायब तहसीलदार डॉ. आशीष शुक्ला, क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, प्रधानाचार्य राकेश कुमार पटेल, गोरेलाल गुप्ता, कस्तूरबा गांधी स्कूल की प्रभारी वार्डन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके साथ ही, शिक्षक और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

प्रभातफेरी और प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का यह आयोजन लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश दे गया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़