Explore

Search
Close this search box.

Search

7 January 2025 1:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

500 रुपए में स्नैपडील और शॉपक्लूज पर बेचे जा रहे 1400 रुपए के ग्लब्स के पीछे जब पडी़ पुलिस तो सामने आया भयंकर राज

225 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

मेरठ के टीपीनगर इलाके की नई बस्ती लल्लापुरा में नकली एसजी ग्लव्स (दस्ताने) बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शनिवार को छापेमारी करते हुए इस फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर करीब दो लाख रुपये की कीमत के नकली दस्ताने जब्त किए। इस फैक्ट्री में बड़े स्तर पर नकली दस्ताने तैयार किए जा रहे थे, जिन्हें देश के विभिन्न बड़े शहरों में सप्लाई किया जा रहा था।

ऑनलाइन और ऑफलाइन सप्लाई का जाल

पकड़ी गई फैक्ट्री से तैयार नकली ग्लव्स की सप्लाई कोलकाता, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में की जा रही थी। इसके साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी इन दस्तानों को बेचा जा रहा था। एसजी कंपनी को बीते कुछ समय से नकली उत्पादों के कारण अपने असली उत्पादों की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा था।

1400 रुपये के दस्ताने 500 रुपये में बेचे जा रहे थे

एसजी कंपनी के क्लाइंट ब्रांड एंड प्रोटेक्टर्स के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि असली एसजी दस्तानों की कीमत 1400 रुपये होती है, जबकि नकली दस्ताने केवल 500-550 रुपये में बाजार में बेचे जा रहे थे। कंपनी कोलकाता के दुकानदारों के संपर्क में आई, जहां से यह पता चला कि नकली दस्तानों की सप्लाई मेरठ से की जा रही है। ट्रांसपोर्ट के माध्यम से जांच की गई, जिसके बाद नई बस्ती लल्लापुरा स्थित फैक्ट्री तक पहुंचा गया।

फैक्ट्री पर छापा और गिरफ्तारी

शनिवार को कंपनी की टीम और टीपीनगर पुलिस ने मिलकर फैक्ट्री पर छापा मारा। वहां बड़ी संख्या में मजदूर नकली दस्ताने तैयार करते हुए पाए गए। पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक संदीप को गिरफ्तार कर फैक्ट्री से तैयार किए गए करीब दो लाख रुपये के नकली दस्ताने जब्त किए। पुलिस ने संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो वर्षों से चल रही थी नकली उत्पादन की गतिविधि

नई बस्ती लल्लापुरा निवासी संदीप पिछले दो साल से नकली एसजी दस्तानों का निर्माण कर रहा था। इन दस्तानों की सप्लाई वह मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, गोवा, चेन्नई और विशाखापट्टनम जैसे शहरों में कर रहा था। नकली दस्तानों के कारण एसजी कंपनी के असली उत्पादों की बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ा।

एसजी कंपनी पहले भी कई बार नकली सामान के मामले सामने ला चुकी है

1. 12 जनवरी 2020: टीपीनगर में जेडी इंटरप्राइजेज की फैक्ट्री से नकली एसजी और योनेक्स सामान पकड़ा गया।

2. 25 अगस्त 2019: जागृति विहार में कोहिनूर जेम्स कंपनी के दफ्तर पर छापा मारकर नकली एसजी सामान जब्त किया गया।

3. 23 सितंबर 2019: ब्रह्मापुरी थाना पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित गोदाम से करीब पांच लाख रुपये का नकली सामान बरामद किया।

पुलिस और एसजी कंपनी की सतर्कता से यह कार्रवाई सफल हुई है। नकली उत्पादों की रोकथाम के लिए आगे भी जांच जारी रहेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़