संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया । बहुचर्चित निहाल सिंह हत्याकांड के बाद उनके परिवार और दोस्तों को धमकी देने का मामला सामने आया है। बदमाश जग्गा पर धमकी देने के आरोप लगे हैं, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है।
एसपी से शिकायत
मृतक निहाल सिंह की मां गायत्री सिंह और उनके पिता विश्वजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या के बाद अब बदमाश उनके परिवार और दोस्तों को धमकियां दे रहे हैं।
जग्गा पर आरोप
शिकायत के अनुसार, खोराराम गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी जग्गा परिवार और दोस्तों को धमका रहा है। आरोप है कि वह निहाल सिंह के दोस्तों को परिवार से दूरी बनाकर अलग रहने के लिए मजबूर कर रहा है। गायत्री सिंह ने बताया कि जग्गा पहले भी दो बार जेल जा चुका है और लूट, छिनैती, रंगदारी जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी है।
गौरतलब है कि गोरखपुर में जाली नोटों के मामले में भी उसका नाम सामने आया था। वहां की पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
निहाल सिंह हत्याकांड
यह मामला 7 नवंबर 2024 का है, जब देवरिया रामनाथ उत्तरी के रहने वाले निहाल सिंह को सुरौली थाना क्षेत्र के जददू परसिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों—अमन गिरि, बृजेश गोस्वामी, आलोक कुमार राजभर, आशीष पांडेय, दीपक मिश्र और अनुराग गुप्ता—को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल ये सभी जेल में बंद हैं।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी विक्रांत वीर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज करने और कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस का कहना है कि बदमाश जग्गा की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही, उसके आपराधिक रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है।
परिवार में डर का माहौल
निहाल सिंह के परिवार और दोस्तों के बीच डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। परिवार का कहना है कि जग्गा की धमकियों के कारण उनके बेटे के कई दोस्त उनसे मिलने में डर रहे हैं।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी जग्गा को गिरफ्तार कर कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। इस हत्याकांड और धमकी प्रकरण से जुड़ी हर नई जानकारी पर प्रशासन पैनी नजर रख रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."