Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 11:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

साल 2024 में हुई ये घटनाएं याद आते ही डराती है, खबर सुनते ही कांप उठी थी रुह

180 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

2024 का वर्ष औसत रहा। भले ही महामारी या किसी बड़ी आपदा ने हमें सीधे तौर पर प्रभावित नहीं किया, लेकिन तीन-चार बड़े हादसों और घटनाओं ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। ये घटनाएं न केवल प्रशासन की विफलताओं को उजागर करती हैं, बल्कि समाज में व्याप्त असंतोष और भ्रष्टाचार की परतें भी खोलती हैं।

बलौदाबाजार का ऐतिहासिक हंगामा (10 जून 2024)

10 जून का दिन छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लिए काला दिन साबित हुआ। माहकोनी में जैतखाम काटे जाने की घटना के बाद सतनामी समाज ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया। भीड़ ने पेट्रोल बम फेंककर कलेक्ट्रेट को आग के हवाले कर दिया।

अफसरों और कर्मचारियों ने खिड़कियां तोड़कर और दीवारें फांदकर अपनी जान बचाई। इस हिंसा में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समेत 257 वाहन जला दिए गए। चौंकाने वाली बात यह थी कि हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी योजना नहीं बनाई गई थी। कलेक्टर और एसपी की लापरवाही ने हालात और खराब कर दिए। इस घटना के बाद 187 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल थे।

गुढ़ियारी में आगजनी (5 अप्रैल 2024)

रायपुर के गुढ़ियारी में स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के गोदाम में आग लगने की घटना पूरे साल की सबसे भयावह आगजनी रही। इस हादसे में 4000 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर और 60 मीट्रिक टन ट्रांसफॉर्मर ऑयल जलकर राख हो गए। आग को बुझाने के लिए 30 से अधिक दमकल गाड़ियां रातभर जुटी रहीं।

जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर ईई अजय गुप्ता, स्टोर कीपर बसंत अग्रवाल और लाइनमैन अभिषेक अवधिया को निलंबित कर दिया गया। इस घटना से 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ और राज्य में ट्रांसफार्मरों की भारी कमी देखने को मिली।

बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री विस्फोट (25 मई 2024)

बेमेतरा जिले के पिरदा गांव में बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके ने सबको स्तब्ध कर दिया। धमाके से फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों के चिथड़े उड़ गए और 25 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इस हादसे में 12 लोग लापता हो गए। मलबे में से सिर्फ कंकाल और सामान मिले, जिनकी पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की गई।

कवर्धा में दो बड़े हादसे

पिकअप पलटी और मौतें (20 मई 2024)

कुकदूर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 18 महिलाएं शामिल थीं।

कुहारी में बस दुर्घटना (10 अप्रैल 2024)

केडिया डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 13 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हुए।

अन्य बड़े हादसे

आकाशीय बिजली गिरने से 9 की मौत (8 सितंबर 2024)

बलौदाबाजार के ग्राम मोहतरा और रायपुर के उपरवारा में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हुई।

तीन छात्रों की डूबने से मौत (8 फरवरी 2024)

खुटेरी लेक में वीडियो बनाते समय तीन बीटेक छात्रों की डूबने से मौत हो गई।

एसी ब्लास्ट से दो की मौत (26 अक्टूबर 2024)

रायपुर के देवेंद्र नगर में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के ऑफिस में एसी ब्लास्ट होने से डायरेक्टर और एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हुई।

भ्रष्टाचार और कार्रवाई

2024 में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज रही। पिछले कुछ वर्षों में काली कमाई करने वालों पर शिकंजा कसा गया। सीबीआई की प्रदेश में एंट्री और अधिकारियों पर कार्रवाई ने जनता को राहत की कुछ उम्मीदें दीं।

विद्यासागरजी महाराज का निधन

आचार्य विद्यासागरजी महाराज का निधन न केवल साल, बल्कि एक युग की सबसे बड़ी क्षति थी। उनके जाने से समाज में एक गहरा शून्य उत्पन्न हो गया।

2024 का वर्ष, हादसों और हंगामों के बीच संघर्ष और उम्मीद का साल रहा। यह हमारे लिए एक सबक है कि समाज और प्रशासन को और अधिक सतर्क और जिम्मेदार होने की जरूरत है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़