Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 11:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक “अर्बा सेल काउंटर मशीन” का शुभारंभ

98 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ मंडलीय जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में “अर्बा मेनहेन्स (ट्रांसेसिया बायो मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड)” द्वारा निर्मित अत्याधुनिक “अर्बा सेल काउंटर मशीन” का उद्घाटन किया गया। इस मशीन को इन्टास फाउंडेशन ने अपने सीएसआर फंड (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत ब्लड सेंटर को दान किया है।

मशीन की विशेषताएँ और लाभ

यह सेल काउंटर मशीन उन्नत तकनीक पर आधारित है और इसमें पहले की अपेक्षा अधिक पैरामीटर जोड़े गए हैं।

1. प्लेटलेट लार्ज सेल रेशियो: यह प्लेटलेट्स की मात्रा और उनके गुणों की जांच में सहायता करता है।

2. आयरन डेफिसिएंसी एनीमिया का निर्धारण: मशीन आयरन की कमी के कारण होने वाले एनीमिया की पहचान करने में मददगार है।

3. आरडीडब्ल्यू इंडेक्स: यह बिटा थैलेसीमिया जैसी आनुवांशिक बीमारियों को डिटेक्ट करने में सहायक है।

4. जनरल ब्लड पिक्चर: मशीन ब्लड की सामान्य संरचना की जांच करती है, जो पूर्व में उपलब्ध मशीनों में संभव नहीं था।

ब्लड सेंटर में पहले रक्तदाताओं के हीमोग्लोबिन की जांच मैन्युअल रूप से की जाती थी, जिसमें काफी समय लगता था। अब, इस मशीन के माध्यम से मात्र 1 मिनट में रक्तदाता का पूरा ब्लड काउंट तैयार हो जाएगा।

सिंगल डोनर प्लेटलेट प्रक्रिया में मदद

सिंगल डोनर एफेरेसिस प्लेटलेट (एसडीपी) प्रक्रिया के लिए भी यह मशीन बेहद महत्वपूर्ण है। प्लेटलेट निकालने से पहले इस मशीन से रक्त की पूरी जांच की जाएगी, जिससे प्रक्रिया और सटीक हो सकेगी। इस अत्याधुनिक तकनीक से न केवल आजमगढ़ बल्कि पूर्वांचल के मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ

मशीन का उद्घाटन मंडलीय जिला चिकित्सालय के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. बालचंद प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सतीश चंद्र कन्नौजिया, परामर्शदाता डॉ. रामकेवल पासवान, ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बी.के. श्रीवास्तव, तकनीकी पर्यवेक्षक सुबाष चंद्र पांडेय, एसएलटी उमेश चौरसिया, एलटी राजनरायन गिरी, डेटा ऑपरेटर आनंद प्रजापति सहित ब्लड सेंटर के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कंपनी प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

मशीन निर्माता कंपनी “अर्बा मेनहेन्स” (ट्रांसेसिया बायो मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड) के इंजीनियर प्रमोद तिवारी ने मशीन की तकनीकी जानकारी साझा की और इसके उपयोग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में नया आयाम

इस मशीन के आगमन से ब्लड सेंटर की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह तकनीक रक्तदान और रक्त जांच प्रक्रिया को तेज, सटीक और विश्वसनीय बनाएगी। साथ ही, मरीजों को शीघ्र और बेहतर इलाज मिलने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

यह पहल आजमगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा देने के साथ-साथ मरीजों और रक्तदाताओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़